Question :

किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

Answer : D

Description :


स्ट्रैबो के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था। फिलार्कस, स्ट्रैबो और जस्टिन ने चन्द्रगुप्त को 'सैण्ड्रोकोट्स' एरियन और प्लूटार्क ने 'एण्ड्रोकोटस' कहा है। सर्वप्रथम विलियम जोन्स ने 'सैण्ड्रोकोट्स' का तादात्म्य चन्द्रगुप्त मौर्य के साथ स्थापित किया।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?


A) तुगान खाँ
B) सैफुद्दीन ऐबक
C) हातिम खाँ
D) मुबारिज खाँ

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है।


A) 990
B) 881
C) 1102
D) 1106

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन सी नदी बिहार में बहते है?


A) ब्रह्मपुत्र
B) ताप्ती
C) गंगा
D) गोदावरी

View Answer

Related Questions - 4


भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?


A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer