Question :

किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

Answer : D

Description :


स्ट्रैबो के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था। फिलार्कस, स्ट्रैबो और जस्टिन ने चन्द्रगुप्त को 'सैण्ड्रोकोट्स' एरियन और प्लूटार्क ने 'एण्ड्रोकोटस' कहा है। सर्वप्रथम विलियम जोन्स ने 'सैण्ड्रोकोट्स' का तादात्म्य चन्द्रगुप्त मौर्य के साथ स्थापित किया।


Related Questions - 1


पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) मौर्य कालीन मूर्तिकला
B) गुप्त कालीन मूर्तिकला
C) हर्ष कालीन मूर्तिकला
D) ब्रिटिश कालीन मूर्तिकला

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?


A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

View Answer

Related Questions - 4


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पटना
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) चंपारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़क किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च मार्ग

View Answer