Question :
A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो
Answer : D
किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?
A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो
Answer : D
Description :
स्ट्रैबो के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था। फिलार्कस, स्ट्रैबो और जस्टिन ने चन्द्रगुप्त को 'सैण्ड्रोकोट्स' एरियन और प्लूटार्क ने 'एण्ड्रोकोटस' कहा है। सर्वप्रथम विलियम जोन्स ने 'सैण्ड्रोकोट्स' का तादात्म्य चन्द्रगुप्त मौर्य के साथ स्थापित किया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?
A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।
Related Questions - 2
बिहार में वर्षा काल में किस मानसून का प्रभाव रहता है?
A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
B) पूर्वी मानसून
C) दक्षिणी मानसून
D) दक्षिणी-पूर्वी मानसून
Related Questions - 3
बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोन पर हिमालय की एक चोटी है, इसे किस नाम से जाना जाता है?
A) कैमूर की पहाड़ी
B) राजगीर की पहाड़ी
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) सोमेश्वर की पहाड़ी
Related Questions - 4
बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र् कौन-सा है?
A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी