Question :

किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

Answer : D

Description :


स्ट्रैबो के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था। फिलार्कस, स्ट्रैबो और जस्टिन ने चन्द्रगुप्त को 'सैण्ड्रोकोट्स' एरियन और प्लूटार्क ने 'एण्ड्रोकोटस' कहा है। सर्वप्रथम विलियम जोन्स ने 'सैण्ड्रोकोट्स' का तादात्म्य चन्द्रगुप्त मौर्य के साथ स्थापित किया।


Related Questions - 1


बिहार में सीमेंट के कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर
B) डालमियानगर
C) मधेपुरा
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


किस जैविक उद्यान/अभ्यारण्य का प्रमुख आकर्षण सांपों का घर हैं?  


A) बक्सर पक्षी अभयारण्य
B) भीम बांध अभयारण्य
C) गोगेबिल पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक अद्यान

View Answer

Related Questions - 3


12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में कहाँ हुई थी?


A) मुंगेर
B) गया
C) भागलपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम बिहार प्रादेशिक सम्मेलन था?


A) 1905
B) 1906
C) 1908
D) 1909

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की पहाड़ियाँ किस समूह की है?


A) विंध्यन
B) टर्शियरी
C) आर्कियन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer