Question :
A) चिरांद
B) पटना
C) मुंगेर
D) चेचर
Answer : C
बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?
A) चिरांद
B) पटना
C) मुंगेर
D) चेचर
Answer : C
Description :
बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य मुंगेर से प्राप्त हुए हैं। मध्यवर्ती प्रस्तर युग 8000 ई. पू. से 400 ई. पू. तक विस्तीर्ण है। इस काल में प्रयोग किए जाने वाले औजार अत्यधिक लघु आकार के होते थे। इसीलिए इन्हें माइक्रोलिथ कहा जाता है।
Related Questions - 1
ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की थी?
A) मीर जाफर
B) मीर कासिम
C) शुजाउद्दौला
D) शाह आलम द्वितीय
Related Questions - 2
कौन सा जगह भारत में उष्ण मानसूनी प्रदेश के अंतर्गत आता है-
A) गया
B) दरभंगा
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पटना
Related Questions - 3
छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 4
जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-
A) 916
B) 925
C) 921
D) 934
Related Questions - 5
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम या छठे चरण का मतदान कब संपन्न हुआ था?
A) 20 नवम्बर 2010
B) 22 नवम्बर 2010
C) 26 नवम्बर 2010
D) 30 नवम्बर 2010