Question :

बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद
B) पटना
C) मुंगेर
D) चेचर

Answer : C

Description :


बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य मुंगेर से प्राप्त हुए हैं। मध्यवर्ती प्रस्तर युग 8000 ई. पू. से 400 ई. पू. तक विस्तीर्ण है। इस काल में प्रयोग किए जाने वाले औजार अत्यधिक लघु आकार के होते थे। इसीलिए इन्हें माइक्रोलिथ कहा जाता है।


Related Questions - 1


1935 के अधिनियम के अनुसार बिहार विधानसभा के चुनाव कब हुए थे?


A) 22-27 जनवरी 1935 को
B) 22-27 जनवरी 1936 को
C) 22-27 जनवरी 1937 को
D) 22-27 जनवरी 1939 को

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-


A) 13,048,607
B) 12,153,608
C) 13,046,607
D) 13,098,608

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र अनुपात निर्धारित किया गया है-


A) 1 : 21
B) 1 : 60
C) 1 : 40
D) 1 : 50

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कौन उग्रवादी संगठन नहीं है।


A) पार्टी युनिटी
B) एमᵒ सीᵒ सीᵒ
C) लाल सेना
D) सोशलिस्ट युनिटी सेन्टर

View Answer