Question :

बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद
B) पटना
C) मुंगेर
D) चेचर

Answer : C

Description :


बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य मुंगेर से प्राप्त हुए हैं। मध्यवर्ती प्रस्तर युग 8000 ई. पू. से 400 ई. पू. तक विस्तीर्ण है। इस काल में प्रयोग किए जाने वाले औजार अत्यधिक लघु आकार के होते थे। इसीलिए इन्हें माइक्रोलिथ कहा जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।

View Answer

Related Questions - 2


गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?


A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था ?


A) लखनऊ की युद्ध
B) कानपुर की लड़ाई
C) शाहाबाद की लड़ाई
D) झांसी की लड़ाई

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में रीगा किस उद्योग के कारण प्रसिद्ध है?


A) सीमेंट
B) तिलहन
C) चीनी
D) बटन

View Answer

Related Questions - 5


चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की संस्थापना का वर्ष क्या था?


A) 230 ई.
B) 250 ई.
C) 300 ई.
D) 320 ई.

View Answer