Question :

बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद
B) पटना
C) मुंगेर
D) चेचर

Answer : C

Description :


बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य मुंगेर से प्राप्त हुए हैं। मध्यवर्ती प्रस्तर युग 8000 ई. पू. से 400 ई. पू. तक विस्तीर्ण है। इस काल में प्रयोग किए जाने वाले औजार अत्यधिक लघु आकार के होते थे। इसीलिए इन्हें माइक्रोलिथ कहा जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में पेट्रोलियम मिलने की संभावना किस जिले में है?


A) रक्सौल
B) किशनगंज
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान बिहार में एक लाख की जनसंख्या पर रेलमार्गो की सघनता कितनी है?


A) 6.07 किलोमीटर
B) 7.72 किलोमीटर
C) 11.72 किलोमीटर
D) 10.10 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

View Answer

Related Questions - 4


‘प्राकृत जैन शास्त्र और अहिंसा संस्धान’ कहाँ स्थित है?


A) राजगीर
B) नालन्दा
C) वैशाली
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार को कहाँ के मानसून से वर्षा प्राप्त होती है?


A) अरब सागर
B) हिन्द महासागर
C) बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer