Question :

जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?


A) जनवरी, 1946 में
B) फरवरी, 1946 में
C) मार्च, 1946 में
D) अप्रैल, 1946 में

Answer : B

Description :


जयप्रकाश नारयण की रिहाई फरवरी 1946 में हुई थी। 9 नवम्बर, 1942 में दीपावली की रात्रि में जयप्रकाश नारायण, रामानंद मिश्र, योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह आदि ने हजारीबाग जेल की दीवार फांदकर भागने में सफलता प्राप्त की।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का कुल ग्रामीण क्षेत्रफल कितनी है?


A) 90358.40 वर्ग कि.मी.
B) 91358.40 वर्ग कि.मी.
C) 92358.40 वर्ग कि.मी.
D) 93358.60 वर्ग कि.मी.

View Answer

Related Questions - 2


साइमन कमीशन पटना कब आया था?


A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कहाँ कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाना स्थित है?


A) रीगा में
B) हाजीपुर में
C) बंजारी में
D) पंडौल में

View Answer

Related Questions - 4


मदरलैण्ड नामक अखबार किसने प्रारंभ किया?


A) अब्दुल बारी
B) राजेन्द्र प्रसाद ने
C) जगत नारायण लाल ने
D) मजहरुल हक ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

View Answer