Question :

बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?


A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही

Answer : B

Description :


बिहार के राजगीर परगना के हैदरअली खाँ ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था। 1857 ई. के समय गया तथा समीपवर्ती क्षेत्रों नवादा, जहानाबाद, राजगीर, अमर) आदि में क्रांतिकारियों का नेतृत्व हैदरअली खाँ, मेंहदी अली खाँ, अहमद खाँ, गुलाम अली खाँ, हुसैन बख्श खाँ, हुक्कू सिंह, नन्हकू सिंह तथा फतह सिंह ने किया था। छपरा में विद्रोह का नेतृत्व मुहम्मद हुसैन खाँ ने किया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित का सही अनुक्रम क्या है था?

 

(1) सारण अपराधी जिला घोषित

(2) मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने

(3) बिहार

(4) सदाकत आश्रम की स्थापना

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर च चयन कीजिए:


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 4, 2, 1
D) 2, 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई?


A) गंगा
B) निरंजना
C) गंडक
D) सोम

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश दक्षिण-पश्चिम मानसून कब तक रहता है?


A) 15 अक्टूबर
B) 15 नवम्बर
C) 20 अक्टूबर
D) 25 अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 4


काँवर झील बिहार में कहाँ स्थित है?


A) बरौनी
B) बेगूसराय
C) मुंगेर
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 5


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer