बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?
A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही
Answer : B
Description :
बिहार के राजगीर परगना के हैदरअली खाँ ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था। 1857 ई. के समय गया तथा समीपवर्ती क्षेत्रों नवादा, जहानाबाद, राजगीर, अमर) आदि में क्रांतिकारियों का नेतृत्व हैदरअली खाँ, मेंहदी अली खाँ, अहमद खाँ, गुलाम अली खाँ, हुसैन बख्श खाँ, हुक्कू सिंह, नन्हकू सिंह तथा फतह सिंह ने किया था। छपरा में विद्रोह का नेतृत्व मुहम्मद हुसैन खाँ ने किया था।
Related Questions - 1
बिहार में चार सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है-
A) पटना, नालंदा, मधेपुरा एवं बेतिया में
B) पटना, गया, सहरसा एवं बेतिया में
C) पटना, नालंदा, हाजीपुर एवं भागलपुर में
D) मोतिहारी, बेतिया, नालंदा एवं पटना में
Related Questions - 2
जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहाँ की जेल की दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे?
A) छपरा
B) हजारीबाग
C) पटना
D) सीवान
Related Questions - 3
बिहार में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को क्या कहा जाता है?
A) TSP
B) IDRP
C) MESO Project
D) ST Project
Related Questions - 4
निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा में उत्तर की ओर से नहीं मिलती है?
A) गंडक
B) घाघरा
C) सोन
D) कोसी
Related Questions - 5
पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?
A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश