Question :

बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?


A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही

Answer : B

Description :


बिहार के राजगीर परगना के हैदरअली खाँ ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था। 1857 ई. के समय गया तथा समीपवर्ती क्षेत्रों नवादा, जहानाबाद, राजगीर, अमर) आदि में क्रांतिकारियों का नेतृत्व हैदरअली खाँ, मेंहदी अली खाँ, अहमद खाँ, गुलाम अली खाँ, हुसैन बख्श खाँ, हुक्कू सिंह, नन्हकू सिंह तथा फतह सिंह ने किया था। छपरा में विद्रोह का नेतृत्व मुहम्मद हुसैन खाँ ने किया था।


Related Questions - 1


वर्तमान में बिहार में सरकार का अप्रत्यक्ष कर का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?


A) मनोरंजन कर
B) भू-राजस्व कर
C) बिक्री कर
D) संपति कर

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?


A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही

View Answer

Related Questions - 3


बिहार विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों के लिए कुल कितने स्थान निर्धारित हैं?


A) 343
B) 224
C) 243
D) 234

View Answer

Related Questions - 4


बिहार और झारखंड राज्य के बीच कौन-सा विद्युत ताप संयंत्र विवादित बना हुआ है?


A) कांटी ताप संयंत्र
B) पतरातु ताप संयंत्र
C) तेनुघाट ताप संयंत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?


A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल

View Answer