Question :

बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?


A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही

Answer : B

Description :


बिहार के राजगीर परगना के हैदरअली खाँ ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था। 1857 ई. के समय गया तथा समीपवर्ती क्षेत्रों नवादा, जहानाबाद, राजगीर, अमर) आदि में क्रांतिकारियों का नेतृत्व हैदरअली खाँ, मेंहदी अली खाँ, अहमद खाँ, गुलाम अली खाँ, हुसैन बख्श खाँ, हुक्कू सिंह, नन्हकू सिंह तथा फतह सिंह ने किया था। छपरा में विद्रोह का नेतृत्व मुहम्मद हुसैन खाँ ने किया था।


Related Questions - 1


मदरलैण्ड नामक अखबार किसने प्रारंभ किया?


A) अब्दुल बारी
B) राजेन्द्र प्रसाद ने
C) जगत नारायण लाल ने
D) मजहरुल हक ने

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के गवर्नर लॉर्ड सिन्हा ने गवर्नर पद से इस्तीफा किस आंदोलन के समय दिया था ?


A) स्वदेशी आंदोलन
B) असहयोग आंदोलन
C) होमरूल आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन

View Answer

Related Questions - 5


भारत सरकार ने किस राज्य को पर्यावरण एवं वन क्षेत्र में पूरे देश में प्रथम इंदिरा प्रियदर्शिनी वृक्ष मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?


A) बिहार
B) छत्तीसगढ़
C) उत्तर प्रदेश
D) गुजरात

View Answer