Question :

बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?


A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही

Answer : B

Description :


बिहार के राजगीर परगना के हैदरअली खाँ ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था। 1857 ई. के समय गया तथा समीपवर्ती क्षेत्रों नवादा, जहानाबाद, राजगीर, अमर) आदि में क्रांतिकारियों का नेतृत्व हैदरअली खाँ, मेंहदी अली खाँ, अहमद खाँ, गुलाम अली खाँ, हुसैन बख्श खाँ, हुक्कू सिंह, नन्हकू सिंह तथा फतह सिंह ने किया था। छपरा में विद्रोह का नेतृत्व मुहम्मद हुसैन खाँ ने किया था।


Related Questions - 1


कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?


A) राज्यपाल
B) राज्य विधानसभा के अध्यक्ष
C) राज्य विधानपरिषद् के अध्यक्ष
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्र भारत का पहला छात्र आंदोलन कहाँ हुआ?


A) दिल्ली में
B) पटना में
C) इलाहाबाद में
D) मुम्बई में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की जनवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) शीत व ग्रीष्म
B) शीत, ग्रीष्म व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, बसन्त व वर्षा
D) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत

View Answer

Related Questions - 4


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) राजगृह
B) वैशाली
C) कुण्डलवन
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?


A) अर्द्ध बेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत स्वरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer