Question :

बिहार के किस जिले में लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से मिलती है?


A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली

Answer : A

Description :


लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से कैमूर और रोहतास जिले के पहाड़ी भाग में मिलती है। कैमूर पहाड़ी की ऊपरी भाग लाल बालू-पत्थर से निर्मित है। इसी के कारण इससे निर्मित मिट्टियों का रंग लाल या पीला होता है तथा बालू की मात्रा अधिक रहती है।


Related Questions - 1


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का कौन-सा स्थान गांधीजी के शब्दों में 'तीर्थस्थान' था?


A) मधुबनी
B) जीरादेई
C) मोतिहारी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले की सीमा नेपाल से लगने वाले जिलों में सबसे कम है?


A) सुपौल
B) मधुबनी
C) सीतामढ़ी
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?


A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज

View Answer

Related Questions - 5


किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

View Answer