Question :

बिहार के किस जिले में लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से मिलती है?


A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली

Answer : A

Description :


लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से कैमूर और रोहतास जिले के पहाड़ी भाग में मिलती है। कैमूर पहाड़ी की ऊपरी भाग लाल बालू-पत्थर से निर्मित है। इसी के कारण इससे निर्मित मिट्टियों का रंग लाल या पीला होता है तथा बालू की मात्रा अधिक रहती है।


Related Questions - 1


बिहार में महालया पर्व कब मनाया जाता है?


A) अश्विन के कृष्ण पक्ष
B) अश्विन के शुक्ल पक्ष
C) चैत्र के कृष्ण पक्ष
D) वैशाख के शुक्ल पक्ष

View Answer

Related Questions - 2


ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष में की?


A) 635 ई.
B) 636 ई.
C) 637 ई.
D) 638 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु कौन-सी है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) अर्द्ध-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की वह नदी जो अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है?


A) कोसी
B) गंडक
C) महानंदा
D) कमला

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस भाग में उर्वरक भूमि का फैलाव है, जो सरयू, गंडक एवं गंगा नदियों के बहाव के कारण है?


A) दक्षिणी
B) उत्तरी
C) पूर्वी
D) पश्चिमी

View Answer