Question :

बिहार के किस जिले में लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से मिलती है?


A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली

Answer : A

Description :


लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से कैमूर और रोहतास जिले के पहाड़ी भाग में मिलती है। कैमूर पहाड़ी की ऊपरी भाग लाल बालू-पत्थर से निर्मित है। इसी के कारण इससे निर्मित मिट्टियों का रंग लाल या पीला होता है तथा बालू की मात्रा अधिक रहती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में स्थित अभयारण्यों और स्थित जिला को सुमेलित करें।

 

अभयारण्य जिला
 A. संजय गाँधी जैविक उद्यान  1. नालंदा
 B. वाल्मीकि नगर अभयारण्य  2. रोहतास
 C. कैमूर अभयारण्य  3. चम्पारण
 D. गौतमबुद्ध अभयारण्य  4. बोधगया
 E. राजगीर अभयारण्य  5. पटना

 

A B C D E


A) 5 3 2 4 1
B) 5 3 1 2 4
C) 1 2 3 4 5
D) 5 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


बोधगया-राजगीर-नालंदा टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए भारत सरकार ने कितनी राशि आवंटित की थी?


A) 1722.42 लाख
B) 16722.33 लाख
C) 1922.42 लाख
D) 1935.35 लाख

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना

(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा

(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त

(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान

 

कूट:


A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य विद्युत परिषद् के अंतर्गत कौन-कौन संयंत्र आते हैं?  


A) बरौनी ताप गृह, कहलगांव तापगृह
B) कांटी-ताप गृह, करबिगहिया तापगृह
C) करबिगहिया तापगृह, कहलगांव तापगृह
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) कटिहार में
D) बरौनी में

View Answer