Question :

बिहार के किस जिले में लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से मिलती है?


A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली

Answer : A

Description :


लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से कैमूर और रोहतास जिले के पहाड़ी भाग में मिलती है। कैमूर पहाड़ी की ऊपरी भाग लाल बालू-पत्थर से निर्मित है। इसी के कारण इससे निर्मित मिट्टियों का रंग लाल या पीला होता है तथा बालू की मात्रा अधिक रहती है।


Related Questions - 1


बिहार का सर्वोच्च श्रृंग कौन-सा है?


A) सोमेश्वर श्रेणी
B) कैमूर पठार
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) गया की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


सुल्तान इब्राहिम से पराजित होकर कौन- सा उज्जैन राजा जंगलों में भाग गया था?


A) संग्रामदेव
B) रामदेव
C) जगदेव
D) ओंकारदेव

View Answer

Related Questions - 3


सब्जियों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी है-


A) 9.5%
B) 13.16%
C) 10.7%
D) 12.5%

View Answer

Related Questions - 4


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नान्यदेव
B) नरसिंहदेव
C) विजयदेव
D) हरिदेव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब

View Answer