Question :

बिहार के किस जिले में लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से मिलती है?


A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली

Answer : A

Description :


लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से कैमूर और रोहतास जिले के पहाड़ी भाग में मिलती है। कैमूर पहाड़ी की ऊपरी भाग लाल बालू-पत्थर से निर्मित है। इसी के कारण इससे निर्मित मिट्टियों का रंग लाल या पीला होता है तथा बालू की मात्रा अधिक रहती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?


A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रयत्नों से किस वर्ष बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेस स्थापित हुई थी?


A) 1904 ई.
B) 1905 ई.
C) 1906 ई.
D) 1907 ई.

View Answer

Related Questions - 3


खादर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-सा है?


A) मक्का, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
B) जूट, गेहूँ, गन्ना, कपास
C) कपास, जूट, कॉफी, रबर
D) धान, गेहूँ, गन्ना, जूट

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?


A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट

View Answer