Question :

बिहार के किस जिले में लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से मिलती है?


A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली

Answer : A

Description :


लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से कैमूर और रोहतास जिले के पहाड़ी भाग में मिलती है। कैमूर पहाड़ी की ऊपरी भाग लाल बालू-पत्थर से निर्मित है। इसी के कारण इससे निर्मित मिट्टियों का रंग लाल या पीला होता है तथा बालू की मात्रा अधिक रहती है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में ग्राणीण-शहरी जनसंख्या का अनुपात है-


A) 40-60
B) 20-80
C) 50-50
D) 88.71-11.29

View Answer

Related Questions - 2


1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?


A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पैदा होनेवाली रेशे की फसल है-


A) पटसन
B) मेस्टा
C) सनई
D) जूट

View Answer

Related Questions - 4


गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?


A) गंगा
B) निरंजना
C) गंडक
D) अजय

View Answer

Related Questions - 5


स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था?


A) जनक्रांति
B) हुंकार
C) कृषक समाचार
D) विद्रोही

View Answer