Question :
A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली
Answer : A
बिहार के किस जिले में लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से मिलती है?
A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली
Answer : A
Description :
लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से कैमूर और रोहतास जिले के पहाड़ी भाग में मिलती है। कैमूर पहाड़ी की ऊपरी भाग लाल बालू-पत्थर से निर्मित है। इसी के कारण इससे निर्मित मिट्टियों का रंग लाल या पीला होता है तथा बालू की मात्रा अधिक रहती है।
Related Questions - 1
राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादन करने वाला जिला है-
A) भागलपुर
B) दरभंगा
C) पूर्णियाँ
D) पूर्वी चंपारण
Related Questions - 2
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 3
जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल है?
A) पावापुरी
B) वैशाली
C) उपरोक्त (1) और (2) दोनों
D) न ही (1) और न ही (2)
Related Questions - 4
बिहार में आजाद दस्ता किस आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा?
A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
C) भारत छोड़ो आंदोलन
D) चंपारण सत्याग्रह
Related Questions - 5
महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?
A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से