Question :

ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष में की?


A) 635 ई.
B) 636 ई.
C) 637 ई.
D) 638 ई.

Answer : A

Description :


 ह्ववेनसांग एक चीनी यात्री था। उसने बौद्ध ग्रन्थों के अध्ययन के सिलसिले में 629 ई. में तांग की राजधानी चंगन से भारत के लिए प्रस्थान किया। उसने 636 ई. में हर्ष की राजधानी कन्नौज में प्रवेश किया। कन्नौज से स्वेनसांग अयोध्या, प्रयाग, कौशाम्बी, कपिलवस्तु, कुशीनगर, वाराणसी, वैशाली होते हुए पाटलिपुत्र पहुँचा। ह्ववेनसांग की भारत यात्रा की वृतांत हमें चीनी ग्रंथ 'सी यू की' से मिलता है। हवेनसांग के विवरण से तत्कालीन भारत के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक एवं प्रशासकीय पक्ष पर प्रकाश पड़ता है।


Related Questions - 1


कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सुरक्षित (संरक्षित) वन कुल वन क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?


A) 82%
B) 87%
C) 89%
D) 91%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गौ हत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1873
B) 1883
C) 1893
D) 1897

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में इंदिरा आवास योजना किस योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है?


A) JRY
B) IRDP
C) UMRY
D) ICDS

View Answer

Related Questions - 5


किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?


A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल

View Answer