ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष में की?
A) 635 ई.
B) 636 ई.
C) 637 ई.
D) 638 ई.
Answer : A
Description :
ह्ववेनसांग एक चीनी यात्री था। उसने बौद्ध ग्रन्थों के अध्ययन के सिलसिले में 629 ई. में तांग की राजधानी चंगन से भारत के लिए प्रस्थान किया। उसने 636 ई. में हर्ष की राजधानी कन्नौज में प्रवेश किया। कन्नौज से स्वेनसांग अयोध्या, प्रयाग, कौशाम्बी, कपिलवस्तु, कुशीनगर, वाराणसी, वैशाली होते हुए पाटलिपुत्र पहुँचा। ह्ववेनसांग की भारत यात्रा की वृतांत हमें चीनी ग्रंथ 'सी यू की' से मिलता है। हवेनसांग के विवरण से तत्कालीन भारत के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक एवं प्रशासकीय पक्ष पर प्रकाश पड़ता है।
Related Questions - 1
पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?
A) 1774
B) 1664
C) 1631
D) 1786
Related Questions - 2
बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-
A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?
A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास
Related Questions - 4
बिहार राज्य सरकार ने कब से बिक्री करों की जगह मूल्य वर्धित कर (वी.ए.टी.) की व्यवस्था अपनाई है?
A) जनवरी 2006
B) जनवरी 2007
C) मार्च 2005
D) अप्रैल 2005
Related Questions - 5
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) अजातशत्रु के काल में
B) कालाशोक के काल में
C) अशोक के काल में
D) बिन्दुसार के काल में