ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष में की?
A) 635 ई.
B) 636 ई.
C) 637 ई.
D) 638 ई.
Answer : A
Description :
ह्ववेनसांग एक चीनी यात्री था। उसने बौद्ध ग्रन्थों के अध्ययन के सिलसिले में 629 ई. में तांग की राजधानी चंगन से भारत के लिए प्रस्थान किया। उसने 636 ई. में हर्ष की राजधानी कन्नौज में प्रवेश किया। कन्नौज से स्वेनसांग अयोध्या, प्रयाग, कौशाम्बी, कपिलवस्तु, कुशीनगर, वाराणसी, वैशाली होते हुए पाटलिपुत्र पहुँचा। ह्ववेनसांग की भारत यात्रा की वृतांत हमें चीनी ग्रंथ 'सी यू की' से मिलता है। हवेनसांग के विवरण से तत्कालीन भारत के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक एवं प्रशासकीय पक्ष पर प्रकाश पड़ता है।
Related Questions - 1
बिहार का एक मात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?
A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमिया नगर
Related Questions - 2
गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?
A) गंगा
B) निरंजना
C) गंडक
D) अजय
Related Questions - 3
बिहार में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूरा किस जिले में स्थित है?
A) दरभंगा
B) समस्तीपुर
C) मुजफ्फरपुर
D) भागलपुर
Related Questions - 4
बिहार राज्य में देश की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत निवास करता है-
A) 8.59%
B) 10.23%
C) 8.79%
D) 8.52%
Related Questions - 5
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?
A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं