Question :

ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष में की?


A) 635 ई.
B) 636 ई.
C) 637 ई.
D) 638 ई.

Answer : A

Description :


 ह्ववेनसांग एक चीनी यात्री था। उसने बौद्ध ग्रन्थों के अध्ययन के सिलसिले में 629 ई. में तांग की राजधानी चंगन से भारत के लिए प्रस्थान किया। उसने 636 ई. में हर्ष की राजधानी कन्नौज में प्रवेश किया। कन्नौज से स्वेनसांग अयोध्या, प्रयाग, कौशाम्बी, कपिलवस्तु, कुशीनगर, वाराणसी, वैशाली होते हुए पाटलिपुत्र पहुँचा। ह्ववेनसांग की भारत यात्रा की वृतांत हमें चीनी ग्रंथ 'सी यू की' से मिलता है। हवेनसांग के विवरण से तत्कालीन भारत के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक एवं प्रशासकीय पक्ष पर प्रकाश पड़ता है।


Related Questions - 1


बिहार में कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित है?


A) समस्तीपुर (पूसा) में
B) मोतिहारी में
C) मुजफ्फरपुर में
D) नालंदा (हिलसा) में

View Answer

Related Questions - 2


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था ?


A) 251 ई. पू.
B) 269 ई. पू.
C) 234 ई. पू.
D) 270 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 3


यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था ?


A) अशोक महान
B) बिंदुसार
C) अजातशत्रु
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सर्वोत्तम किस्म का चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) भागलपुर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ टेक्सटाईल एवं हैंडलूम पार्क की स्थापना हुई है?


A) बिहटा
B) पटना
C) कहलगाँव
D) नालंदा

View Answer