ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष में की?
A) 635 ई.
B) 636 ई.
C) 637 ई.
D) 638 ई.
Answer : A
Description :
ह्ववेनसांग एक चीनी यात्री था। उसने बौद्ध ग्रन्थों के अध्ययन के सिलसिले में 629 ई. में तांग की राजधानी चंगन से भारत के लिए प्रस्थान किया। उसने 636 ई. में हर्ष की राजधानी कन्नौज में प्रवेश किया। कन्नौज से स्वेनसांग अयोध्या, प्रयाग, कौशाम्बी, कपिलवस्तु, कुशीनगर, वाराणसी, वैशाली होते हुए पाटलिपुत्र पहुँचा। ह्ववेनसांग की भारत यात्रा की वृतांत हमें चीनी ग्रंथ 'सी यू की' से मिलता है। हवेनसांग के विवरण से तत्कालीन भारत के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक एवं प्रशासकीय पक्ष पर प्रकाश पड़ता है।
Related Questions - 1
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित प्राथमिक शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए शुरु की गई “मध्याह्न भोजन योजना” का उद्देश्य है-
A) बच्चो में पोषण
B) शैक्षिक प्रगति
C) सामाजिक समता तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
D) ये सभी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?
A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने
Related Questions - 4
1857 के विद्रोह के पहले कुँवर सिंह को किस वर्ष षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?
A) 1845-46
B) 1840-48
C) 1849-50
D) 1850-55
Related Questions - 5
बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्या गठन किया गया है?
A) राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद
B) बिहार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं