गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा
Answer : A
Description :
‘दियारा’ शब्द ‘दीया’ शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है मिट्टी के दीपक। जब बरसात के मौसम में बारिश का पानी जमा होता है जब नदी के दोनों किनारों पर प्राकृतिक तटबंध के बीच स्थित सतह (अवसाद) छोटे कटोरे ‘दीये’ की तरह दिखाई देती है। दियारा दशकों से रेत के एकत्रित होने के परिणामस्वरुप गंगा नदी के बीच में बनी भूमि का टुकड़ा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और उड़ीसा में ‘दियारा’ भूमि बड़े पैमाने पर पाई जाती है।
Related Questions - 1
बिहार में पटना उच्च न्यायालय का स्थायी बेंच कहाँ है?
A) भागलपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पूर्णिया
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त
A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग
Related Questions - 3
यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था ?
A) अशोक महान
B) बिंदुसार
C) अजातशत्रु
D) चंद्रगुप्त मौर्य
Related Questions - 4
कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं निर्णय करने का अधिकार किसको है?
A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को
Related Questions - 5
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?
A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर