Question :
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा
Answer : A
गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा
Answer : A
Description :
‘दियारा’ शब्द ‘दीया’ शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है मिट्टी के दीपक। जब बरसात के मौसम में बारिश का पानी जमा होता है जब नदी के दोनों किनारों पर प्राकृतिक तटबंध के बीच स्थित सतह (अवसाद) छोटे कटोरे ‘दीये’ की तरह दिखाई देती है। दियारा दशकों से रेत के एकत्रित होने के परिणामस्वरुप गंगा नदी के बीच में बनी भूमि का टुकड़ा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और उड़ीसा में ‘दियारा’ भूमि बड़े पैमाने पर पाई जाती है।
Related Questions - 1
पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-
A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार का क्षेत्रफल कितना है?
A) 94,163 किमीᵒ
B) 95,163 किमीᵒ
C) 96,163 किमीᵒ
D) 92,263 किमीᵒ
Related Questions - 3
चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?
A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पा संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) गुप्तकाल से
Related Questions - 4
बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन कब हुआ था?
A) 20 जून 1937
B) 20 मार्च 1937
C) 20 जुलाई 1937
D) 20 मई 1937
Related Questions - 5
बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कौन थे?
A) सर अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) देवकी नंदन