Question :
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा
Answer : A
गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा
Answer : A
Description :
‘दियारा’ शब्द ‘दीया’ शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है मिट्टी के दीपक। जब बरसात के मौसम में बारिश का पानी जमा होता है जब नदी के दोनों किनारों पर प्राकृतिक तटबंध के बीच स्थित सतह (अवसाद) छोटे कटोरे ‘दीये’ की तरह दिखाई देती है। दियारा दशकों से रेत के एकत्रित होने के परिणामस्वरुप गंगा नदी के बीच में बनी भूमि का टुकड़ा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और उड़ीसा में ‘दियारा’ भूमि बड़े पैमाने पर पाई जाती है।
Related Questions - 1
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।
Related Questions - 2
पटना में गोलघर का निर्माण किसलिए किया गया था ?
A) सैनिक छावनी के लिए
B) प्रशासनिक कार्यों के संचालन
C) अनाज के भंडारण के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए
Related Questions - 3
बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
A) 28 नवम्बर, 1940
B) 20 अक्टूबर, 1940
C) 28 सितम्बर, 1940
D) 28 दिसम्बर, 1940
Related Questions - 4
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कौन था ?
A) कुँवर सिंह
B) नाना साहब
C) तात्या टोपे
D) मंगल पाण्डेय
Related Questions - 5
बिहार में ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरुआत कहाँ से हुई थी?
A) भागलपुर से
B) छपरा से
C) पटना से
D) गया से