गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा
Answer : A
Description :
‘दियारा’ शब्द ‘दीया’ शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है मिट्टी के दीपक। जब बरसात के मौसम में बारिश का पानी जमा होता है जब नदी के दोनों किनारों पर प्राकृतिक तटबंध के बीच स्थित सतह (अवसाद) छोटे कटोरे ‘दीये’ की तरह दिखाई देती है। दियारा दशकों से रेत के एकत्रित होने के परिणामस्वरुप गंगा नदी के बीच में बनी भूमि का टुकड़ा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और उड़ीसा में ‘दियारा’ भूमि बड़े पैमाने पर पाई जाती है।
Related Questions - 1
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?
A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया
Related Questions - 2
क्षेत्रफल के दृष्टि से बिहार किसके सबसे नजदीक है?
A) तमिलनाडु
B) अरुणाचल प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) झारखंड
Related Questions - 3
बिहार सरकार ने किसकी जयंती को “श्रम कल्याण दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया है?
A) नरेंद्र देव जयंती
B) विश्वकर्मा जयंती
C) जयप्रकाश जयंती
D) महावीर जयंती
Related Questions - 4
भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?
A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी
Related Questions - 5
बिहार राज्य के किस जिले में सोने के नवान भंडारों का पता लगा है?
A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर