Question :

गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

Answer : A

Description :


‘दियारा’ शब्द ‘दीया’ शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है मिट्टी के दीपक। जब बरसात के मौसम में बारिश का पानी जमा होता है जब नदी के दोनों किनारों पर प्राकृतिक तटबंध के बीच स्थित सतह (अवसाद) छोटे कटोरे ‘दीये’ की तरह दिखाई देती है। दियारा दशकों से रेत के एकत्रित होने के परिणामस्वरुप गंगा नदी के बीच में बनी भूमि का टुकड़ा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और उड़ीसा में ‘दियारा’ भूमि बड़े पैमाने पर पाई जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) उत्तरी-पूर्वी मैदान
B) उत्तरी-पश्चिमी मैदान
C) मध्यवर्ती भाग में
D) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में

View Answer

Related Questions - 2


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 3


बिहार पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अधिनियम बिहार में किस तिथि से लागू किया गया था?


A) 17 फरवरी, 1962
B) 2 अक्टूबर, 1962
C) 14 नवम्बर, 1962
D) 2 जनवरी, 1963

View Answer

Related Questions - 4


भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?


A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1948 ई.
B) 1950 ई.
C) 1954 ईं.
D) 1962 ई.

View Answer