Question :

गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

Answer : A

Description :


‘दियारा’ शब्द ‘दीया’ शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है मिट्टी के दीपक। जब बरसात के मौसम में बारिश का पानी जमा होता है जब नदी के दोनों किनारों पर प्राकृतिक तटबंध के बीच स्थित सतह (अवसाद) छोटे कटोरे ‘दीये’ की तरह दिखाई देती है। दियारा दशकों से रेत के एकत्रित होने के परिणामस्वरुप गंगा नदी के बीच में बनी भूमि का टुकड़ा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और उड़ीसा में ‘दियारा’ भूमि बड़े पैमाने पर पाई जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में बन्दूक बनाने का कारखाना कहाँ अवस्थित है?


A) मुंगेर
B) खगाड़िया
C) पटना
D) जहानाबाद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र राजबंदियों के मामले को लेकर कब दिया था?


A) 15 फरवरी 1938
B) 15 फरवरी 1939
C) 25 फरवरी 1940
D) 25 फरवरी 1941

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पाई जाती है?


A) दलदली मिट्टी
B) नवीन जलोढ़ मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) बल सुन्दरी मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब लागू किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer