Question :

बिहार प्रदेश में गैर उपजाऊ बंजर भूमि और गैर कृषि योग्य भूमि है-


A) 4.36 लाख हेक्टेयर
B) 6.34 लाख हेक्टेयर
C) 18.27 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


बिहार में 4.36 लाख हेक्टेयर बंजर और गैर कृषि योग्य भूमि है। बिहार में ऊसर और गैर-कृषि योग्य भूमि में 4.65% भूमि संलग्न है।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में पुरुषों की संख्या कितना है?


A) 43,143,795
B) 54,278,157
C) 43,343,795
D) 43,443,795

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है?


A) गंगा
B) गंडक
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 3


जलोढ़ मिट्टी की प्रमुख फसल में कौन-सी समूह है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना, अरहर, बाजरा
B) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
C) गन्ना, जूट, चाय, तम्बाकू
D) गन्ना, तम्बाकू, चना, गेहूँ

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार के सर्वाधिक बड़े जिले का समूह (अवरोही क्रम या घटते क्रम में) कौन-सा है?


A) गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण-रोहतास
B) पटना-गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण
C) गया-पटना-पश्चिमी चम्पारण-रोहतास
D) पश्चिमी चम्पारण-गया-पूर्वी चम्पारण-रोहतास

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में काँवर झील पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर
B) पश्चिमी चम्पारण
C) बेगूसराय
D) सारण

View Answer