Question :

बिहार प्रदेश में गैर उपजाऊ बंजर भूमि और गैर कृषि योग्य भूमि है-


A) 4.36 लाख हेक्टेयर
B) 6.34 लाख हेक्टेयर
C) 18.27 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


बिहार में 4.36 लाख हेक्टेयर बंजर और गैर कृषि योग्य भूमि है। बिहार में ऊसर और गैर-कृषि योग्य भूमि में 4.65% भूमि संलग्न है।


Related Questions - 1


बिहार में दक्षिणी गंगा के मैदान की औसत ढाल किस ओर है?


A) दक्षिण से उत्तर
B) उत्तर से दक्षिण
C) पूर्व से पश्चिम
D) पश्चिम से पूर्व

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कौन-सी परियोजना चलाई जाती है?


A) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
C) समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


‘चामरग्राही यक्षिणी’ की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई थी?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) कुम्हार से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 5


महावीर स्वामी की माता त्रिशला कहाँ की राजकुमारी थी?


A) लिच्छिवि की
B) कोसल की
C) विदेह की
D) अंग की

View Answer