Question :

सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है ?


A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) विष्णु पुराण
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

Answer : A

Description :


सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख ऋषि याज्ञवलक्य के यजुर्वेद में हुआ है। विदेह की राजधानी मिथिला या जनकपुर थी और बुद्ध के काल में मिथिला प्रसिद्ध व्यापारिक नगर था।


Related Questions - 1


कहाँ के शासक ने कुँवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी?


A) अवध के शाह
B) रीवा का राजा
C) झांसी के शासक
D) जौनपुर का राजा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में घोंघा झील कहाँ स्थित है?


A) कटिहार जिला में
B) बेगुसराय जिला में
C) पटना जिला में
D) नालंदा में

View Answer

Related Questions - 3


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के उच्च न्यायालय के सम्बन्ध में कौन-सा कोई कथन सत्य है?


A) उसके आरंभिक क्षेत्राधिकार में संविधान की व्याख्या तथा नागरिकों की सुरक्षा सम्बन्धी मामले आते हैं।
B) अपील क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत उच्च न्यायालय मूलरुप से एक अपील सुनने वाला न्यायालय होता है।
C) प्रशासकीय क्षेत्रधिकार में राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण तथा नियंत्रण शामिल है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


हनुमान नगर जलाशय किस नदी पर है?


A) गंडक
B) कोसी
C) बागमती
D) कमला

View Answer