Question :

बिहार में तराई मिट्टी की मुख्य फसल हैं?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, दलहन
B) तम्बाकू, दलहन, पटसन
C) दलहन, तेलहन, गेहूँ
D) गन्ना, धान, पटसन

Answer : D

Description :


बिहार में उत्तर पर्वतपदीय मिट्टी के विस्तार के बाद तराई मिट्टी का विस्तार शुरु होता है। जो चम्पारण की पहाड़ियों से लेकर पूर्व में किशनगंज तक फैला है। यह मिट्टी गन्ना, धान तथा कपास के लिए उपयुक्त है।


Related Questions - 1


बिहार में प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता सेनानी थी?


A) चम्पारण
B) पटना
C) भागलपुर
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कौन था?


A) शुज्जात खाँ
B) सइद खाँ
C) मुकर्रब खाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस स्थान पर मिनी स्टील प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है?


A) भागलपुर
B) बिहटा
C) राजगीर
D) बेगूसराय

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है।


A) सोनपुर (वैशाली)
B) लोहानीपुर (पटना)
C) बसाद (वैशाली)
D) चिरांद (सारण)

View Answer