Question :

पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?


A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने

Answer : B

Description :


मेगास्थनीज सेल्युकस निकेटर का राजदूत था, जो चन्द्रगुप्त मौर्य के राजदरबार में आया था। इसने अपनी पुस्तक इण्डिका में मौर्य-युगीन समाज एवं संस्कृति के विषय में लिखा है। पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन मेगास्थनीज ने किया है।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-


A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत हुई-


A) 1999 में
B) 2000 में
C) 1998 में
D) 2001 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के सारण जिले और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा रेखा का निर्धारण करने वाले नदी है-


A) गंडक
B) घाघरा
C) बूढ़ी गंडक
D) कमला

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?


A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहद का औसत उत्पादन कितना है-


A) 60 किलोग्राम प्रति बक्सा
B) 20 किलोग्राम प्रति बक्सा
C) 80 किलोग्राम प्रति बक्सा
D) 30 किलोग्राम प्रति बक्सा

View Answer