Question :

पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?


A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने

Answer : B

Description :


मेगास्थनीज सेल्युकस निकेटर का राजदूत था, जो चन्द्रगुप्त मौर्य के राजदरबार में आया था। इसने अपनी पुस्तक इण्डिका में मौर्य-युगीन समाज एवं संस्कृति के विषय में लिखा है। पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन मेगास्थनीज ने किया है।


Related Questions - 1


मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की औपचारिक स्थापना हुई?


A) 1930 ई.
B) 1931 ई.
C) 1934 ई.
D) 1936 ई.

View Answer

Related Questions - 3


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1912 में अधिवेशन कहाँ हुआ था ?


A) गया
B) भागलपुर
C) फैजपुर
D) बांकीपुर (पटना)

View Answer