Question :

पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?


A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने

Answer : B

Description :


मेगास्थनीज सेल्युकस निकेटर का राजदूत था, जो चन्द्रगुप्त मौर्य के राजदरबार में आया था। इसने अपनी पुस्तक इण्डिका में मौर्य-युगीन समाज एवं संस्कृति के विषय में लिखा है। पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन मेगास्थनीज ने किया है।


Related Questions - 1


धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?


A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) पश्चिम चम्पारण
B) पूर्वी चम्पारण
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में रीगा किस उद्योग के कारण प्रसिद्ध है?


A) सीमेंट
B) तिलहन
C) चीनी
D) बटन

View Answer

Related Questions - 4


1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?


A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-


A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।

View Answer