Question :
A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने
Answer : B
पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?
A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने
Answer : B
Description :
मेगास्थनीज सेल्युकस निकेटर का राजदूत था, जो चन्द्रगुप्त मौर्य के राजदरबार में आया था। इसने अपनी पुस्तक इण्डिका में मौर्य-युगीन समाज एवं संस्कृति के विषय में लिखा है। पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन मेगास्थनीज ने किया है।
Related Questions - 1
साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी:
A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद
Related Questions - 2
बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?
A) अर्द्धबेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत रुवरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।
पनबिजली परियोजनाएँ | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) कोसी | (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2) |
(b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल | (2) 1.0 |
(c) पूर्वी गंडक कैनाल | (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65) |
(d) अगनूर | (4) 15.0 (3 × 5 = 15) |
कूटः A B C D
A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4
Related Questions - 4
बिहार में अमझौर पहाड़ियों में पायराइट का खान पाया जाता है, वह किस जिले में स्थित है?
A) औरंगाबाद
B) कैमूर
C) रोहतास
D) भभुआ
Related Questions - 5
भगवान श्री रामचन्द्रजी के जन्म दिवस के दिन किस पर्व को मानते हैः
A) दीपावली
B) विजया दशमी
C) हनुमान जयंती
D) राम नवमी