Question :

पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?


A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने

Answer : B

Description :


मेगास्थनीज सेल्युकस निकेटर का राजदूत था, जो चन्द्रगुप्त मौर्य के राजदरबार में आया था। इसने अपनी पुस्तक इण्डिका में मौर्य-युगीन समाज एवं संस्कृति के विषय में लिखा है। पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन मेगास्थनीज ने किया है।


Related Questions - 1


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में किससे जानकारी मिलती है ?


A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से

View Answer

Related Questions - 3


राज्यपाल की पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता या अहर्ता क्या होना चाहिए?


A) वह रत काभा नागरिक हो
B) पैतींस वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
C) वह लाभ के किसी पद पर आसीन नहीं हो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?


A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) रामगुप्त
D) श्रीगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?


A) अजीम-उश-शान ने
B) मुहम्मद बिन तुगलक ने
C) शेरशाह ने
D) औरंगजेब ने

View Answer