Question :

बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 55
B) 52
C) 38
D) 42

Answer : C

Description :


बिहार में 38 जिले थे वर्तमान में बगहा को जिला घोषित किया गया है। अब 39 जिले हो गए है।


Related Questions - 1


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer

Related Questions - 2


नवनालंदा महाविहार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) पालि स्नातोकोत्तर शोध संस्थान
B) जैन मंदिर
C) जीव आम्रवन
D) मनियार मठ

View Answer

Related Questions - 3


भारत वैगन लिमिटेड का रेलवे वैगन प्लांट कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं राजगीर
B) मुजफ्फरपुर एवं मोकामा
C) रोहतास एवं औरंगाबाद
D) बरौनी एवं अमझोर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना

(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा

(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त

(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान

 

कूट:


A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए कब एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?


A) 1760 ई.
B) 1765 ई.
C) 1769 ई.
D) 1770 ई.

View Answer