Question :

जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल है?


A) पावापुरी
B) वैशाली
C) उपरोक्त (1) और (2) दोनों
D) न ही (1) और न ही (2)

Answer : C

Description :


जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल पावापुरी एवं वैशाली है। जैन धर्म के प्रवर्तक अंतिम तीर्थकर का जन्म वैशाली के कुण्डग्राम में हुआ था और उन्होंने 22 वर्ष की आयु तक यहीं निवास किया था। जैन तीर्थकर महावीर ने अपना पहला उपदेश पावापुरी में ही दिया था। 468 ई.पू. में 72 वर्ष की आयु में महावीर स्वामी का निधन भी पावापुरी में ही हुआ था।


Related Questions - 1


चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?


A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

View Answer

Related Questions - 3


अंग्रेजों द्वारा बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा का गठन कब किया गया था ?


A) 1770
B) 1772
C) 1774
D) 1775

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 5


जूट उत्पादन में बिहार का स्थान भारत में है-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer