जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल है?
A) पावापुरी
B) वैशाली
C) उपरोक्त (1) और (2) दोनों
D) न ही (1) और न ही (2)
Answer : C
Description :
जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल पावापुरी एवं वैशाली है। जैन धर्म के प्रवर्तक अंतिम तीर्थकर का जन्म वैशाली के कुण्डग्राम में हुआ था और उन्होंने 22 वर्ष की आयु तक यहीं निवास किया था। जैन तीर्थकर महावीर ने अपना पहला उपदेश पावापुरी में ही दिया था। 468 ई.पू. में 72 वर्ष की आयु में महावीर स्वामी का निधन भी पावापुरी में ही हुआ था।
Related Questions - 1
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 2
भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किसने किया था?
A) सियाराम सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) जयप्रकाश नारायण सिंह
D) दीप नारायण सिंह
Related Questions - 3
बिहार में अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना
D) बेगूसराय
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?
A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान
Related Questions - 5
बिहार राज्य का कुल ग्रामीण क्षेत्रफल कितनी है?
A) 90358.40 वर्ग कि.मी.
B) 91358.40 वर्ग कि.मी.
C) 92358.40 वर्ग कि.मी.
D) 93358.60 वर्ग कि.मी.