Question :

जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल है?


A) पावापुरी
B) वैशाली
C) उपरोक्त (1) और (2) दोनों
D) न ही (1) और न ही (2)

Answer : C

Description :


जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल पावापुरी एवं वैशाली है। जैन धर्म के प्रवर्तक अंतिम तीर्थकर का जन्म वैशाली के कुण्डग्राम में हुआ था और उन्होंने 22 वर्ष की आयु तक यहीं निवास किया था। जैन तीर्थकर महावीर ने अपना पहला उपदेश पावापुरी में ही दिया था। 468 ई.पू. में 72 वर्ष की आयु में महावीर स्वामी का निधन भी पावापुरी में ही हुआ था।


Related Questions - 1


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पटना के बिहटा में किसान सभा की स्थापना स्वामी सहजानंद सरस्वती ने कब की थी?


A) 4 मार्च, 1929
B) 4 मार्च, 1928
C) 4 मार्च, 1930
D) 4 मार्च, 1927

View Answer

Related Questions - 3


बिहार मे उद्योगों को सर्वाधिक नुकसान किस वजह से हुआ है?


A) कार्यरत पूंजी का अभाव, कच्ची सामग्री की अनुपलब्धता
B) सड़कों की खस्ता स्थिति, बिजली की अनियमितता
C) अपर्याप्त संचार सुविधा, अनुसंधान की कमी, राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer

Related Questions - 5


पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?


A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी

View Answer