जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल है?
A) पावापुरी
B) वैशाली
C) उपरोक्त (1) और (2) दोनों
D) न ही (1) और न ही (2)
Answer : C
Description :
जैन धर्मावलम्बियों का मुख्य तीर्थ स्थल पावापुरी एवं वैशाली है। जैन धर्म के प्रवर्तक अंतिम तीर्थकर का जन्म वैशाली के कुण्डग्राम में हुआ था और उन्होंने 22 वर्ष की आयु तक यहीं निवास किया था। जैन तीर्थकर महावीर ने अपना पहला उपदेश पावापुरी में ही दिया था। 468 ई.पू. में 72 वर्ष की आयु में महावीर स्वामी का निधन भी पावापुरी में ही हुआ था।
Related Questions - 1
बिहार में बरौनी का तेलशोधक कारखाना किस देश के सहयोग से बना है?
A) रुस
B) जर्मनी
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका
Related Questions - 2
द्वितीय विश्वयुद्ध में इंग्लैंड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र कब दिया था?
A) 31 अक्टूबर 1937 को
B) 31 अक्टूबर 1939 को
C) 31 अक्टूबर 1940 को
D) 31 अक्टूबर 1941 को
Related Questions - 3
महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?
A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?
A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय
Related Questions - 5
राज्य के जले का वह सही समूह जो राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) वंचित है?
A) जमुई, शिवहर, सहरसा
B) बांका, अररिया, सुपौल
C) बांका, जमुई, किशनगंज
D) किशनगंज, शेखपुरा, कैमूर