बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?
A) सन् 1937 में
B) सन् 1935 में
C) सन् 1940 में
D) सन् 1960 में
Answer : A
Description :
बिहार में संवैधानिक शासन 1937 में प्रारम्भ हुआ। भारत सरकार के अधिनियम 1935 के तहत 6 राज्यों में विधान सभा के गठन का प्रावधान किया गया इसी के तहत बिहार विधान सभा में 152 तथा विधान परिषद में 30 सीटों की व्यवस्था की गयी इसके तहत बिहार में प्रथम विधान सभा के लिए चुनाव 1937 में हुए। 1937 को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में बिहार में पहली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी। विधान सभा के अध्यक्ष श्री रामदयालु सिंह बने और उपाध्यक्ष बने प्रो. अब्दुलबारी।
Related Questions - 1
पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।
A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001
Related Questions - 2
जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से संबधित थे?
A) कांग्रेस
B) किसान सभा
C) समाजवादी
D) कम्यूनिस्ट
Related Questions - 3
बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?
A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा
Related Questions - 4
सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?
A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?
A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य