Question :

बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?


A) सन् 1937 में
B) सन् 1935 में
C) सन् 1940 में
D) सन् 1960 में

Answer : A

Description :


बिहार में संवैधानिक शासन 1937 में प्रारम्भ हुआ। भारत सरकार के अधिनियम 1935 के तहत 6 राज्यों में विधान सभा के गठन का प्रावधान किया गया इसी के तहत बिहार विधान सभा में 152 तथा विधान परिषद में 30 सीटों की व्यवस्था की गयी इसके तहत बिहार में प्रथम विधान सभा के लिए चुनाव 1937 में हुए। 1937 को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में बिहार में पहली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी। विधान सभा के अध्यक्ष श्री रामदयालु सिंह बने और उपाध्यक्ष बने प्रो. अब्दुलबारी।


Related Questions - 1


भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे?


A) दुर्लभ देव
B) राजा राम शाही
C) सोमराज
D) सहसबल

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 8.12%
C) 11.34%
D) 16.25%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन

View Answer

Related Questions - 4


जलोढ़ मिट्टी की प्रमुख फसल में कौन-सी समूह है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना, अरहर, बाजरा
B) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
C) गन्ना, जूट, चाय, तम्बाकू
D) गन्ना, तम्बाकू, चना, गेहूँ

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer