बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?
A) सन् 1937 में
B) सन् 1935 में
C) सन् 1940 में
D) सन् 1960 में
Answer : A
Description :
बिहार में संवैधानिक शासन 1937 में प्रारम्भ हुआ। भारत सरकार के अधिनियम 1935 के तहत 6 राज्यों में विधान सभा के गठन का प्रावधान किया गया इसी के तहत बिहार विधान सभा में 152 तथा विधान परिषद में 30 सीटों की व्यवस्था की गयी इसके तहत बिहार में प्रथम विधान सभा के लिए चुनाव 1937 में हुए। 1937 को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में बिहार में पहली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी। विधान सभा के अध्यक्ष श्री रामदयालु सिंह बने और उपाध्यक्ष बने प्रो. अब्दुलबारी।
Related Questions - 1
चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?
A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से
Related Questions - 2
मगध साम्राज्य का उत्कर्ष कहाँ हुआ था?
A) जरासंध के शासनकाल में
B) बिम्बिसार के शासनकाल में
C) अजातशत्रु के शासनकाल में
D) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
Related Questions - 3
बिहार में पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया जाता है?
A) ग्राम
B) प्रखण्ड
C) अनुमण्डल
D) जिला
Related Questions - 4
बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?
A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है
Related Questions - 5
बिहार राज्य में मालडब्बा बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) भागलपुर में
B) मुजफ्फरपुर में
C) दानापुर में
D) दरभंगा में