Question :

बिहार में संवैधानिक शासन कब प्रारम्भ हुआ था?


A) सन् 1937 में
B) सन् 1935 में
C) सन् 1940 में
D) सन् 1960 में

Answer : A

Description :


बिहार में संवैधानिक शासन 1937 में प्रारम्भ हुआ। भारत सरकार के अधिनियम 1935 के तहत 6 राज्यों में विधान सभा के गठन का प्रावधान किया गया इसी के तहत बिहार विधान सभा में 152 तथा विधान परिषद में 30 सीटों की व्यवस्था की गयी इसके तहत बिहार में प्रथम विधान सभा के लिए चुनाव 1937 में हुए। 1937 को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में बिहार में पहली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी। विधान सभा के अध्यक्ष श्री रामदयालु सिंह बने और उपाध्यक्ष बने प्रो. अब्दुलबारी।


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न हुआ था?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) छः

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में पर्यटन विकास के लिए कौन-सी संस्था बनाई गई है?


A) I.T.C.
B) B.S.R.T.C.
C) B.S.T.C.
D) B.S.T.D.C.

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?


A) रंजीत सिंह
B) जीतन दास
C) राम बुहारिया देवी
D) फूलन प्रसाद वर्मा

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?


A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने

View Answer