Question :
A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-
A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
सच्चिदानंद और महेश नारायण द्वारा सन् 1906 में पृथक् बिहार की माँग के समर्थन में एक पुस्तक प्रस्तुत की गई। 1906 में ही बिहारी छात्र सम्मेलन का आयोजन पटना में किया गया। यह सम्मेलन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किया गया था।
Related Questions - 1
1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-
दल | प्राप्त सीटें | (स्थान) |
(A) कांग्रेस | (1) | 98 |
(B) मुस्लिम लीग | (2) | 12 |
(C) मोमिन | (3) | 34 |
(D) निर्दलीय | (4) | 5 |
कूट: A B C D
A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 2
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है-
A) सारण
B) पूर्णिया
C) कैमूर
D) बांका
Related Questions - 3
पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल किसका बना था ?
A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का
Related Questions - 4
बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?
A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
कोपेन महोदय के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस भाग में आता है?
A) CAW
B) Aw
C) Cwg व Aw
D) Cwg