नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया था ?
A) महमूद गजनी
B) मोहम्मद गौरी
C) बाबर
D) बख्तियार खिलजी
Answer : D
Description :
बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी को है। 1198 ई. के लगभग उसने नालन्दा एवं विक्रमशिला को लूट कर विध्वंस मचा दिया था। इसी समय बख्तियार खिलजी आधुनिक बख्तियारपुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहारशरीफ तुर्कों का केन्द्र बनकर उभरा।
Related Questions - 1
बिहार में गंडक एवं कोसी के मध्य मैदानी भाग की मुख्य व्यवसायिक फसल क्या है?
A) जूट
B) मिर्च
C) गन्ना
D) चाय
Related Questions - 2
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
सूची-। | सूची-।। |
(a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
(b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
(c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
(d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2
Related Questions - 3
बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?
A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा
Related Questions - 4
महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन था?
A) छपरा
B) गया
C) पटना
D) आरा
Related Questions - 5
बिहार में 'मैजिक लालटेन' का लेवल किस आंदोलन से सम्बन्धित है?
A) 1857 के विद्रोह
B) स्वदेशी आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन