Question :

नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया था ?


A) महमूद गजनी
B) मोहम्मद गौरी
C) बाबर
D) बख्तियार खिलजी

Answer : D

Description :


बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी को है। 1198 ई. के लगभग उसने नालन्दा एवं विक्रमशिला को लूट कर विध्वंस मचा दिया था। इसी समय बख्तियार खिलजी आधुनिक बख्तियारपुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहारशरीफ तुर्कों का केन्द्र बनकर उभरा।


Related Questions - 1


बिहार के कुछ नगरों व उससे संबंधित उद्योगों के जोड़े प्रस्तुत हैं गलत जोड़ा कौन-सा है?


A) हाजीपुर – प्लाईवुड उद्योग
B) समस्तीपुर – कागज व लुग्दी उद्योग
C) पूर्णिया – जूट उद्योग
D) चकुलिया – खाद्य तेल उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना किस वर्ष की गई?


A) 1962 ईᵒ
B) 1968 ईᵒ
C) 1972 ईᵒ
D) 1974 ईᵒ

View Answer

Related Questions - 3


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में जल विद्युत का उत्पादन किस नहर परियोजना से होती है?


A) पूर्वी एवं पश्चिमी सोन नहर
B) पूर्वी गंडक नहर
C) कोसी नहर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?


A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857

View Answer