Question :
A) महमूद गजनी
B) मोहम्मद गौरी
C) बाबर
D) बख्तियार खिलजी
Answer : D
नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया था ?
A) महमूद गजनी
B) मोहम्मद गौरी
C) बाबर
D) बख्तियार खिलजी
Answer : D
Description :
बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी को है। 1198 ई. के लगभग उसने नालन्दा एवं विक्रमशिला को लूट कर विध्वंस मचा दिया था। इसी समय बख्तियार खिलजी आधुनिक बख्तियारपुर शहर की स्थापना की। इस दौरान बिहारशरीफ तुर्कों का केन्द्र बनकर उभरा।
Related Questions - 1
बिहार में पटना को हाजीपुर से जोड़नेवाली गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल पुल की कुल लम्बाई कितनी है?
A) 11 किमी
B) 16 किमी
C) 19 किमी
D) 13 किमी
Related Questions - 2
बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-
A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?
A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में
Related Questions - 4
प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
A) देवर्धिक्षणा श्रवण
B) भद्रबाहु
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र
Related Questions - 5
बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?
A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु