Question :

बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-


A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन

Answer : C

Description :


बिहार में मुख्यतः मानसूनी पतझड़ वन ही पाये जाते हैं परंतु विभिन्न भागों में स्थलाकृतिक विषमताएँ, मिट्टियों का वितरण, वर्षा आदि से प्रभावित होकर विभिन्न प्राकर के वन पाये जाते हैं। बिहार में पर्णपाती वनों क्रमशः आर्द्र पर्णपाती वन एवं शुष्क पर्णपाती वन में वर्गीकृत किया जाता है।


Related Questions - 1


हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में अनेक जिलों में बाढ़ पीड़ित कार्यक्रम चलाया जाता रहता है। इनमें से प्रमुख जिले कौन से हैं?


A) पटना, गोडा, मुंगेर, भोजपुर
B) दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा
C) पᵒ चम्पारण, सीवान, भागलपुर
D) गया, जहानाबाद, सारण, जमशेदपुर

View Answer

Related Questions - 3


'सर्चलाइट' अखबार निकालना किसने प्रारंभ किया था?


A) अली इमाम मजहरुल हक ने
B) सच्चिदानंद सिन्हा एवं हसन इमाम ने
C) राजेन्द्र प्रसाद एवं मजहरुल हक ने
D) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद एवं महेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में गैर उपजाऊ बंजर भूमि और गैर कृषि योग्य भूमि है-


A) 4.36 लाख हेक्टेयर
B) 6.34 लाख हेक्टेयर
C) 18.27 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त


A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग

View Answer