Question :

बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-


A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन

Answer : C

Description :


बिहार में मुख्यतः मानसूनी पतझड़ वन ही पाये जाते हैं परंतु विभिन्न भागों में स्थलाकृतिक विषमताएँ, मिट्टियों का वितरण, वर्षा आदि से प्रभावित होकर विभिन्न प्राकर के वन पाये जाते हैं। बिहार में पर्णपाती वनों क्रमशः आर्द्र पर्णपाती वन एवं शुष्क पर्णपाती वन में वर्गीकृत किया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार की सोमेश्वर श्रेणी है-


A) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
B) राजमहल पहाड़ी से पुरानी
C) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
D) प्लायोसीन तथा प्लीस्टोसीन युग के मध्य

View Answer

Related Questions - 2


जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) चम्पा
B) राजगीर
C) कुम्हरार (पाटलिपुत्र के समीप)
D) कुण्डग्राम (वैशाली के समीप)

View Answer

Related Questions - 3


महेश नारायण किसका प्रथम सम्पादक थे?


A) बिहार हेराल्ड के
B) बिहार टाइम्स के
C) पायोनियर के
D) बिहार टाइम्स

View Answer

Related Questions - 4


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस दो शहर का चयन राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के अंतर्गत किया गया था?


A) पटना एवं राजगीर
B) पटना एवं बोधगया
C) मोतिहारी एवं भागलपुर
D) बोधगया एवं औरंगाबाद

View Answer