Question :

बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-


A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन

Answer : C

Description :


बिहार में मुख्यतः मानसूनी पतझड़ वन ही पाये जाते हैं परंतु विभिन्न भागों में स्थलाकृतिक विषमताएँ, मिट्टियों का वितरण, वर्षा आदि से प्रभावित होकर विभिन्न प्राकर के वन पाये जाते हैं। बिहार में पर्णपाती वनों क्रमशः आर्द्र पर्णपाती वन एवं शुष्क पर्णपाती वन में वर्गीकृत किया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में समेकित शिक्षा विकास कार्यक्रम किस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ किया गया है-


A) U. G. C के योजना
B) मुख्यमंत्री समग्र विद्यालय विकास योजना
C) प्रधानमंत्री समग्र विश्वविद्यालय योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जो भारत के पहले राष्ट्रपति थे, पूर्व में किस पद पर आसीन हुए थे?


A) बिहार के मुख्यंमत्री
B) पटना नगरपालिका के चैयरमैन
C) पटना के मेयर
D) छपरा के प्रधान पोस्टमास्टर

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह का मकबरा कहाँ है?


A) पटना में
B) गया में
C) दिल्ली में
D) सासाराम में

View Answer

Related Questions - 5


मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना कहाँ की थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) बक्सर

View Answer