Question :

बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन कब आरंभ हुआ था?


A) जनवरी 1919 में
B) फरवरी 1919 में
C) मई 1919 में
D) जनवरी 1920 में

Answer : B

Description :


बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन फरवरी 1919 में आरंभ हुआ। इस दमनकारी कानून, जिसे राष्ट्रवादियों ने काला कानून कहा, के विरुद्ध जन आंदोलन गाँधीजी ने छेड़ा। बिहार में 6 अप्रैल, 1919 को हड़ताल हुई। छपरा, मुजफ्फरपुर, गया, मुंगेर आदि नगरों में इसका विशेष प्रभाव रहा।


Related Questions - 1


राज्य की मुख्य नकदी फसल कौन सी है?


A) चाय
B) रबड़
C) गन्ना
D) नारियल और कॉफी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शहद का औसत उत्पादन कितना है-


A) 60 किलोग्राम प्रति बक्सा
B) 20 किलोग्राम प्रति बक्सा
C) 80 किलोग्राम प्रति बक्सा
D) 30 किलोग्राम प्रति बक्सा

View Answer

Related Questions - 3


नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?


A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में अंतिम बार कब राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?


A) 23 मई 2005
B) 7 मई 2005
C) 23 मार्च 2005
D) 7 मार्च 2005

View Answer

Related Questions - 5


पटना कालेज की स्थापना कब हुई थी?


A) 1835 में
B) 1863 में
C) 1836 में
D) 1888 में

View Answer