Question :
A) जनवरी 1919 में
B) फरवरी 1919 में
C) मई 1919 में
D) जनवरी 1920 में
Answer : B
बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन कब आरंभ हुआ था?
A) जनवरी 1919 में
B) फरवरी 1919 में
C) मई 1919 में
D) जनवरी 1920 में
Answer : B
Description :
बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन फरवरी 1919 में आरंभ हुआ। इस दमनकारी कानून, जिसे राष्ट्रवादियों ने काला कानून कहा, के विरुद्ध जन आंदोलन गाँधीजी ने छेड़ा। बिहार में 6 अप्रैल, 1919 को हड़ताल हुई। छपरा, मुजफ्फरपुर, गया, मुंगेर आदि नगरों में इसका विशेष प्रभाव रहा।
Related Questions - 1
1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?
A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह
Related Questions - 2
बिहार के किस स्थान से मौर्यकाल में बने जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा प्राप्त हुई है।
A) सोनपुर (वैशाली)
B) लोहानीपुर (पटना)
C) बसाद (वैशाली)
D) चिरांद (सारण)
Related Questions - 3
बिहार का गवर्नर हातिम खाँ किस शासक का पुत्र था ?
A) फिरोजशाह तुगलक
B) बलबन
C) जहाँगीर
D) मुहम्मदशाह
Related Questions - 4
कुँवर सिंह ने 26 मार्च, 1858 को किस जिला पर अधिकार स्थापित किया था?
A) रीवा
B) मिर्जापुर
C) आजमगढ़
D) झांसी
Related Questions - 5
बिहार के पटना में स्थापित होने वाला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का देश में कौन-सा स्थान है?
A) 13वाँ
B) 14वाँ
C) 15वाँ
D) 16वाँ