Question :

बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन कब आरंभ हुआ था?


A) जनवरी 1919 में
B) फरवरी 1919 में
C) मई 1919 में
D) जनवरी 1920 में

Answer : B

Description :


बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन फरवरी 1919 में आरंभ हुआ। इस दमनकारी कानून, जिसे राष्ट्रवादियों ने काला कानून कहा, के विरुद्ध जन आंदोलन गाँधीजी ने छेड़ा। बिहार में 6 अप्रैल, 1919 को हड़ताल हुई। छपरा, मुजफ्फरपुर, गया, मुंगेर आदि नगरों में इसका विशेष प्रभाव रहा।


Related Questions - 1


बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) श्री कृष्ण सिंह
B) राजेन्द प्रसाद
C) मुहम्मद यूनुस
D) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के बड़हिया ताल क्षेत्र में किस फसल की प्रधानता है?


A) चना
B) मक्का
C) गेहूँ
D) धान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बीहपुर की घटना का सम्बन्ध किससे है?


A) सांप्रदायिक दंगों से
B) सत्याग्रह आंदोलन से
C) भारत छोड़ो आंदोलन से
D) मुस्लिम लीग की अधिवेशन से

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्यों में वनों द्वारा घिरी भूमि का क्षेत्र कितना है?


A) 28.76 लाख हेक्टेयर
B) 29.23 लाख हेक्टेयर
C) 30.35 लाख हेक्टेयर
D) 26.24 लाख हेक्टेयर

View Answer