Question :

बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन कब आरंभ हुआ था?


A) जनवरी 1919 में
B) फरवरी 1919 में
C) मई 1919 में
D) जनवरी 1920 में

Answer : B

Description :


बिहार में रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध आंदोलन फरवरी 1919 में आरंभ हुआ। इस दमनकारी कानून, जिसे राष्ट्रवादियों ने काला कानून कहा, के विरुद्ध जन आंदोलन गाँधीजी ने छेड़ा। बिहार में 6 अप्रैल, 1919 को हड़ताल हुई। छपरा, मुजफ्फरपुर, गया, मुंगेर आदि नगरों में इसका विशेष प्रभाव रहा।


Related Questions - 1


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में विशेष कम्पोनेन्ट योजना के अंतर्गत किसके उत्थान के कार्य होते हैं?


A) अल्पसंख्यक
B) अनुसूचित जातियाँ
C) आदिवासी
D) पिछड़ी जातियाँ

View Answer

Related Questions - 3


बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस कब स्थापित हुई थी।


A) 1906
B) 1905
C) 1907
D) 1908

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित की गई है-


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) नालंदा में
D) बिहटा में

View Answer

Related Questions - 5


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer