Question :

मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?


A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त

Answer : B

Description :


मगध के परवर्ती गुप्त शासक कुमार गुप्त ने मौखरी शासक ईशान वर्मा को पराजित किया था। अपसढ़ लेख में उसकी शक्ति की प्रशंसा की गई है।इसका बदला ईशान वर्मा के पुत्र सर्ववर्मा ने लिया। सर्ववर्मा ने कुमार गुप्त के पुत्र दामोदर गुप्त पर आक्रमण किया और उसे युद्ध में मार डाला।


Related Questions - 1


किस शासक के युद्धास्त्रों में 'शिलाकण्टक' व 'रथ मसूल' जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी ?


A) स्कन्दगुप्त
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 2


अविभाजित बिहार में सर्वप्रथम किस आधुनिक उद्योग की स्थापना हुई?


A) जूट
B) रसायन
C) तेल शोधन
D) लोहा एवं इस्पात

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


विद्यालयों में बाल-पंजीकरण की व्यवस्था क्यों की गई है?


A) यह पता लगाने के लिए कि कितने बाल श्रमिक हैं।
B) इसके अन्तर्गत प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों के विद्यालय में नामांकन के बारे में सूचना इकट्ठी करनी पड़ती है।
C) चरवाहा विद्यालय का नामांकन रजिस्टर है।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही ?


A) अजातशत्रु
B) घनानंद
C) कालाशोक
D) महापदम्नंद

View Answer