Question :

मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?


A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त

Answer : B

Description :


मगध के परवर्ती गुप्त शासक कुमार गुप्त ने मौखरी शासक ईशान वर्मा को पराजित किया था। अपसढ़ लेख में उसकी शक्ति की प्रशंसा की गई है।इसका बदला ईशान वर्मा के पुत्र सर्ववर्मा ने लिया। सर्ववर्मा ने कुमार गुप्त के पुत्र दामोदर गुप्त पर आक्रमण किया और उसे युद्ध में मार डाला।


Related Questions - 1


राज्य के उच्च न्यायालय के सम्बन्ध में कौन-सा कोई कथन सत्य है?


A) उसके आरंभिक क्षेत्राधिकार में संविधान की व्याख्या तथा नागरिकों की सुरक्षा सम्बन्धी मामले आते हैं।
B) अपील क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत उच्च न्यायालय मूलरुप से एक अपील सुनने वाला न्यायालय होता है।
C) प्रशासकीय क्षेत्रधिकार में राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण तथा नियंत्रण शामिल है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


महावीर स्वामी की माता त्रिशला कहाँ की राजकुमारी थी?


A) लिच्छवी की
B) सारनाथ की
C) विदेह की
D) अंग की

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे?


A) इमाम ताज फकीह
B) सालार मसूद गाजी
C) दरिया साहेब
D) शफुद्दीन याह्या मनेरी

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजों की पटना फैक्ट्री का प्रधान, जॉब चार्नाक कब बना ?


A) 1680 ई.
B) 1664 ई.
C) 1690 ई.
D) 1654 ई.

View Answer