Question :
A) गंडक
B) सोन
C) बूढ़ी गंडक
D) कोसी
Answer : C
बिहार में से कौन-सी नदी सर्वाधिक विषर्पाकार मार्ग बनाती है?
A) गंडक
B) सोन
C) बूढ़ी गंडक
D) कोसी
Answer : C
Description :
बूढ़ी गंडक नदी सर्वाधिक विसर्याकार मार्ग बनाती है। बूढ़ी गंडक की बिहार में लम्बाई 320 कि.मी. है। यह उत्तरी बिहार में सर्वाधिक औसत धारा वाली नदी है।
Related Questions - 1
लाल मिट्टी बिहार के किस भाग में मिलती है?
A) सोन नदी के दक्षिणी भाग में
B) गंगा नदी के दक्षिणी भाग में
C) सीवान जिले में
D) पूर्वी चम्पारण जिले में
Related Questions - 2
फेल्सपार बिहार के किस जिले में पाया जाता है?
A) गया
B) जमुई
C) केवल (1) तथा (2)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?
A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
| (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
| (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
| (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2
Related Questions - 5
कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?
A) रामसिंहदेव
B) नरसिंहदेव
C) हरिसिंहदेव
D) सक्रसिंह