Question :

पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में कौन-सा विश्वविख्यात मंदिर स्थित है?


A) शिव मंदिर
B) जौन मंदिर
C) विष्णु मंदिर
D) बौद्ध मंदिर

Answer : A

Description :


पूर्वी चम्पारण जिले में स्थित अरेराज एक सिद्धपीठ है। यहाँ के सोमेश्वर मंदिर में गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है, जिसका धार्मिक महत्व है।


Related Questions - 1


बिहार में 1967 में ‘जिगड़ का टुकड़ा’ किसे कहा गया था? 


A) छात्रों को
B) गरीबों को
C) जय प्रकाश नारायण को
D) किसानों को

View Answer

Related Questions - 2


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की ?


A) लुम्बिनी
B) कुशीनगर
C) बोध गया
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 3


देश के प्रथम गरीब रथ ट्रेन का परिचालन बिहार में कब प्रारंभ किया गया?


A) सहरसा (बिहार) से दिल्ली तक
B) पटना (बिहार) से दिल्ली तक
C) छपरा (बिहार) से पुणे (मुंबई) तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

View Answer

Related Questions - 5


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

View Answer