Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था-


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

Answer : B

Description :


उत्तर वैदिक काल में आर्यों का प्रसार पूर्वी भारत में शुरू हुआ तो लोहे का उपयोग उनके विकास में सहायक था लोहे की कुल्हाड़ियों से जंगलों की कटाई आसान हो गयी जिससे आर्यों का बिहार में विस्तार हुआ। इसका उल्लेख शतपथ ब्राह्मण में मिलता है।


Related Questions - 1


हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

View Answer

Related Questions - 2


बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?


A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र

View Answer

Related Questions - 3


भारत में सब्जी उत्पादन राज्यों में बिहार का स्थान है-


A) चौथा
B) पाँचवां
C) तीसरा
D) दूसरा

View Answer

Related Questions - 4


विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?


A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 5


पावापुरी का सम्बन्ध किससे है ?


A) भगवान महावीर की जन्म स्थली
B) भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
C) भगवान महावीर का कर्मक्षेत्र
D) भगवान बुद्ध कर्म क्षेत्र

View Answer