Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था-


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

Answer : B

Description :


उत्तर वैदिक काल में आर्यों का प्रसार पूर्वी भारत में शुरू हुआ तो लोहे का उपयोग उनके विकास में सहायक था लोहे की कुल्हाड़ियों से जंगलों की कटाई आसान हो गयी जिससे आर्यों का बिहार में विस्तार हुआ। इसका उल्लेख शतपथ ब्राह्मण में मिलता है।


Related Questions - 1


राज्य सरकार को प्रतिवर्ष वार्षिक वित्तीय (आय-व्यय का ब्यौरा) प्रस्तुत कारने का प्रावधान भारतीय संविधान के किस धारा में है?


A) अनुच्छेद, 202
B) अनुच्छेद, 203
C) अनुच्छेद, 302
D) अनुच्छेद, 231

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के सारण प्रमंडल में जिलों की सही संख्या कितनी है?


A) 2
B) 4
C) 3
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 4


जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?


A) जनवरी, 1946 में
B) फरवरी, 1946 में
C) मार्च, 1946 में
D) अप्रैल, 1946 में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer