Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था-


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

Answer : B

Description :


उत्तर वैदिक काल में आर्यों का प्रसार पूर्वी भारत में शुरू हुआ तो लोहे का उपयोग उनके विकास में सहायक था लोहे की कुल्हाड़ियों से जंगलों की कटाई आसान हो गयी जिससे आर्यों का बिहार में विस्तार हुआ। इसका उल्लेख शतपथ ब्राह्मण में मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार में 'चामरग्राही यक्षिणी' की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई है?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) राजगृह से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सारण सिंचाई नहर निकलती है-


A) सोन से
B) गंगा से
C) कोसी से
D) गंडक से

View Answer

Related Questions - 3


गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?


A) सीवान
B) गोपालगंज
C) बक्सर
D) आरा

View Answer

Related Questions - 4


ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की थी?


A) मीर जाफर
B) मीर कासिम
C) शुजाउद्दौला
D) शाह आलम द्वितीय

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) दलहन अनुसंधान केंद्र - मोकामा
B) फल अनुसंधान संस्थान - भागलपुर
C) महावीर कैंसर संस्थान - हाजीपुर
D) राष्ट्रीय लीची अनुसंधान संस्थान - मुजफ्फरपुर

View Answer