Question :

बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?


A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977

Answer : B

Description :


बिहार राज्य में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन 29 जून, 1968 को लागू किया गया था। उस समय बिहार के राज्यपाल नित्यानंद कानूनगो थे। यह राष्ट्रपति शासन 8 महीने तक चला 26 फरवरी 1969 को समाप्त हो गया। इस समय मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री थे।

 

बिहार में राष्ट्रपति शासन

 

राज्यपाल काल
 नित्यानन्द कानूनगो  29 जून 1968 से 26  फरवरी 1969
 नित्यानन्द कानूनगो  4 जुलाई 1969 से 16 फरवरी 1970
 देवकान्त बरुआ  9 जनवरी 1972 से 19 मार्च 1972
 जगन्नाथ कौशल  30 अप्रैल 1977 से 24 जून 1977
 एस.आर.किदवई  17 फरवरी 1980 से 8 जून 1980
 एस.आर.किदवई  28 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995
 सुन्दर लाल भन्डारी  12 फरवरी 1999 से 8 मार्च 1999
 श्री बूटा सिंह  7 मार्च, 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक

Related Questions - 1


शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहाँ था?


A) चुनार
B) सहसराम
C) पटना
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्लाइउड उद्योग कहाँ स्थित है?


A) मोतिहारी
B) हाजीपुर
C) मुजफ्फरपुर
D) सिवान

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी महिलाएँ की जनसंख्या है-


A) 5,553,709
B) 4,032,001
C) 4,034,005
D) 4,035,001

View Answer

Related Questions - 4


भारत सरकार द्वारा प्रचलित विशेष खाद्यान्न उतपादन प्रोग्राम बिहार में किस खाद्यान्न के उत्पादन पर बल देता है?


A) गन्ना
B) दलहन
C) तेलहन
D) चावल

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार में कौन-सा दल सक्रिय था ?


A) आजाद दल
B) सियाराम दल
C) जयप्रकाश दल
D) आनन्द दल

View Answer