Question :
A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977
Answer : B
बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977
Answer : B
Description :
बिहार राज्य में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन 29 जून, 1968 को लागू किया गया था। उस समय बिहार के राज्यपाल नित्यानंद कानूनगो थे। यह राष्ट्रपति शासन 8 महीने तक चला 26 फरवरी 1969 को समाप्त हो गया। इस समय मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री थे।
बिहार में राष्ट्रपति शासन
राज्यपाल | काल |
नित्यानन्द कानूनगो | 29 जून 1968 से 26 फरवरी 1969 |
नित्यानन्द कानूनगो | 4 जुलाई 1969 से 16 फरवरी 1970 |
देवकान्त बरुआ | 9 जनवरी 1972 से 19 मार्च 1972 |
जगन्नाथ कौशल | 30 अप्रैल 1977 से 24 जून 1977 |
एस.आर.किदवई | 17 फरवरी 1980 से 8 जून 1980 |
एस.आर.किदवई | 28 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995 |
सुन्दर लाल भन्डारी | 12 फरवरी 1999 से 8 मार्च 1999 |
श्री बूटा सिंह | 7 मार्च, 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक |
Related Questions - 1
बिहार में किस सरकार ने सर्वप्रथम स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी?
A) श्रीकृष्ण सिंह की सरकार
B) महामाया सरकार
C) लालू सरकार
D) भोला पासवान शास्त्री की सरकार
Related Questions - 2
बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था?
A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक
Related Questions - 3
आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-
A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?
A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908
Related Questions - 5
बिहार में फल्गु नदी के किनारे पर कौन-सा पर्यटन स्थल स्थिल है?
A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) पावपुरी