Question :

बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?


A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977

Answer : B

Description :


बिहार राज्य में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन 29 जून, 1968 को लागू किया गया था। उस समय बिहार के राज्यपाल नित्यानंद कानूनगो थे। यह राष्ट्रपति शासन 8 महीने तक चला 26 फरवरी 1969 को समाप्त हो गया। इस समय मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री थे।

 

बिहार में राष्ट्रपति शासन

 

राज्यपाल काल
 नित्यानन्द कानूनगो  29 जून 1968 से 26  फरवरी 1969
 नित्यानन्द कानूनगो  4 जुलाई 1969 से 16 फरवरी 1970
 देवकान्त बरुआ  9 जनवरी 1972 से 19 मार्च 1972
 जगन्नाथ कौशल  30 अप्रैल 1977 से 24 जून 1977
 एस.आर.किदवई  17 फरवरी 1980 से 8 जून 1980
 एस.आर.किदवई  28 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995
 सुन्दर लाल भन्डारी  12 फरवरी 1999 से 8 मार्च 1999
 श्री बूटा सिंह  7 मार्च, 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक

Related Questions - 1


स्वामी सहजानंद किसके नेता थे?


A) जनजातीय लोगों के
B) किसानों के
C) जमींदारों के
D) मजदूरों के

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कितने जिलों में केयर्न एनर्जी सर्च लिᵒ द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस का अन्वेषण प्रारंभ हुआ है?


A) 4
B) 7
C) 13
D) 11

View Answer

Related Questions - 3


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) पश्चिम चम्पारण
B) पूर्वी चम्पारण
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों में किसे शामिल नहीं करेंगे


A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
B) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
C) केपिटल एक्सप्रेस
D) वैशाली एक्सप्रेस

View Answer