Question :

बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?


A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977

Answer : B

Description :


बिहार राज्य में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन 29 जून, 1968 को लागू किया गया था। उस समय बिहार के राज्यपाल नित्यानंद कानूनगो थे। यह राष्ट्रपति शासन 8 महीने तक चला 26 फरवरी 1969 को समाप्त हो गया। इस समय मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री थे।

 

बिहार में राष्ट्रपति शासन

 

राज्यपाल काल
 नित्यानन्द कानूनगो  29 जून 1968 से 26  फरवरी 1969
 नित्यानन्द कानूनगो  4 जुलाई 1969 से 16 फरवरी 1970
 देवकान्त बरुआ  9 जनवरी 1972 से 19 मार्च 1972
 जगन्नाथ कौशल  30 अप्रैल 1977 से 24 जून 1977
 एस.आर.किदवई  17 फरवरी 1980 से 8 जून 1980
 एस.आर.किदवई  28 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995
 सुन्दर लाल भन्डारी  12 फरवरी 1999 से 8 मार्च 1999
 श्री बूटा सिंह  7 मार्च, 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक

Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है-


A) वैशाली
B) शिवहर
C) सीवान
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


शिव का एक प्रसिद्ध स्थान गुप्तेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) कैमूर की पहाड़ियों में
B) जेठियान की पहाड़ियों में
C) गिरियक की पहाड़ियों में
D) खड़गपुर की पहाड़ियों में

View Answer

Related Questions - 3


गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?


A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बरौनी तेलशोधक कारखाना की स्थापना कब हुई थी?


A) 1964 में
B) 1966 में
C) 1962 में
D) 1956 में

View Answer

Related Questions - 5


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?


A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी

View Answer