Question :

बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?


A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977

Answer : B

Description :


बिहार राज्य में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन 29 जून, 1968 को लागू किया गया था। उस समय बिहार के राज्यपाल नित्यानंद कानूनगो थे। यह राष्ट्रपति शासन 8 महीने तक चला 26 फरवरी 1969 को समाप्त हो गया। इस समय मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री थे।

 

बिहार में राष्ट्रपति शासन

 

राज्यपाल काल
 नित्यानन्द कानूनगो  29 जून 1968 से 26  फरवरी 1969
 नित्यानन्द कानूनगो  4 जुलाई 1969 से 16 फरवरी 1970
 देवकान्त बरुआ  9 जनवरी 1972 से 19 मार्च 1972
 जगन्नाथ कौशल  30 अप्रैल 1977 से 24 जून 1977
 एस.आर.किदवई  17 फरवरी 1980 से 8 जून 1980
 एस.आर.किदवई  28 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995
 सुन्दर लाल भन्डारी  12 फरवरी 1999 से 8 मार्च 1999
 श्री बूटा सिंह  7 मार्च, 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक

Related Questions - 1


गंडक नदी बिहार की सीमा में कहाँ मिलती है?


A) वाल्मीकी नगर
B) छपरा
C) सोनपुर
D) गोपालगंज

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) मोग्गलिपुत्त तिस्स
B) पिंगलवत्स
C) महाकस्सप
D) वसुमित्र

View Answer