Question :

बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?


A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977

Answer : B

Description :


बिहार राज्य में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन 29 जून, 1968 को लागू किया गया था। उस समय बिहार के राज्यपाल नित्यानंद कानूनगो थे। यह राष्ट्रपति शासन 8 महीने तक चला 26 फरवरी 1969 को समाप्त हो गया। इस समय मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री थे।

 

बिहार में राष्ट्रपति शासन

 

राज्यपाल काल
 नित्यानन्द कानूनगो  29 जून 1968 से 26  फरवरी 1969
 नित्यानन्द कानूनगो  4 जुलाई 1969 से 16 फरवरी 1970
 देवकान्त बरुआ  9 जनवरी 1972 से 19 मार्च 1972
 जगन्नाथ कौशल  30 अप्रैल 1977 से 24 जून 1977
 एस.आर.किदवई  17 फरवरी 1980 से 8 जून 1980
 एस.आर.किदवई  28 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995
 सुन्दर लाल भन्डारी  12 फरवरी 1999 से 8 मार्च 1999
 श्री बूटा सिंह  7 मार्च, 2005 से 24 नवम्बर, 2005 तक

Related Questions - 1


बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?


A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बीहपुर की घटना का सम्बन्ध किससे है?


A) सांप्रदायिक दंगों से
B) सत्याग्रह आंदोलन से
C) भारत छोड़ो आंदोलन से
D) मुस्लिम लीग की अधिवेशन से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की सोमेश्वर श्रेणी है-


A) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
B) राजमहल पहाड़ी से पुरानी
C) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
D) प्लायोसीन तथा प्लीस्टोसीन युग के मध्य

View Answer