Question :

प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) देवर्धिक्षमा श्रमण
B) महाकस्सप
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र

Answer : D

Description :


प्रथम जैन संगीति स्थूलभद्र एवं सम्भूति विजय नामक स्थविरों के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। यह संगीति चंद्रगुप्त मौर्य के शासन काल में 300 ई.पू. में पाटलिपुत्र में संपन्न हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-


A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार मे उद्योगों को सर्वाधिक नुकसान किस वजह से हुआ है?


A) कार्यरत पूंजी का अभाव, कच्ची सामग्री की अनुपलब्धता
B) सड़कों की खस्ता स्थिति, बिजली की अनियमितता
C) अपर्याप्त संचार सुविधा, अनुसंधान की कमी, राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?


A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मार्च 2005 में बिहार राज्य में कौन-सी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?


A) सातवीं बार
B) आठवीं बार
C) नौवीं बार
D) दसवी बार

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

View Answer