Question :
A) लैटेराइट मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) नवीन जलोढ़ मिट्टी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
बिहार प्रदेश के दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
A) लैटेराइट मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) नवीन जलोढ़ मिट्टी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
बिहार के दक्षिण गंगा के मैदान में करैल-केवाल मिट्टी पायी जाती है। यह मिट्टी रोहतास से लेकर गया, पटना, मुंगेर, भागलपुर तक पाई जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ, बाजरा और अरहर की फसलें बोई जाती है।
Related Questions - 1
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v
Related Questions - 2
बिहार में चार सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है-
A) पटना, नालंदा, मधेपुरा एवं बेतिया में
B) पटना, गया, सहरसा एवं बेतिया में
C) पटना, नालंदा, हाजीपुर एवं भागलपुर में
D) मोतिहारी, बेतिया, नालंदा एवं पटना में
Related Questions - 3
पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?
A) 251 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 321 ई. पू.
D) 147 ई. पू.
Related Questions - 4
बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-
दल | चुनाव चिन्ह |
(a) जनता दल यूनाइटेड | 1. बंगला |
(b) राष्ट्रीय जनता दल | 2. कमल फूल |
(c) भारतीय जनता पार्टी | 3. तीर |
(d) लोक जनशक्ति पार्टी | 4. लालटेन |
कूटः A B C D
A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 5
बिहार में स्वराज्य पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) श्री नारायण प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) धरनीधर प्रसाद