Question :

बिहार प्रदेश के दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?


A) लैटेराइट मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) नवीन जलोढ़ मिट्टी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


बिहार के दक्षिण गंगा के मैदान में करैल-केवाल मिट्टी पायी जाती है। यह मिट्टी रोहतास से लेकर गया, पटना, मुंगेर, भागलपुर तक पाई जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ, बाजरा और अरहर की फसलें बोई जाती है।


Related Questions - 1


तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?


A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?


A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 3


तृतीय बौद्ध संगीति की आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) कनिष्क
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 4


कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

View Answer

Related Questions - 5


बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?


A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र

View Answer