Question :

बिहार में आजाद दस्ता किस आंदोलन के दौरान सक्रिय रहा?


A) असहयोग आंदोलन
B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
C) भारत छोड़ो आंदोलन
D) चंपारण सत्याग्रह

Answer : C

Description :


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के समय आजाद दस्ता सक्रिय था। भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में बिहार में करीब 15000 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके थे। 8783 लोगों को सजा हुई 134 लोग मारे गये एवं 362 लोग घायल हुए।


Related Questions - 1


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer

Related Questions - 2


नवनालंदा महाविहार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) पालि स्नातोकोत्तर शोध संस्थान
B) जैन मंदिर
C) जीव आम्रवन
D) मनियार मठ

View Answer

Related Questions - 3


पटना में स्थित पर्यटन स्थल कौन-सा है?


A) अगमकुआँ
B) सैफ खां मस्जिद या मदरसा
C) तख्त श्री हरिमंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का मुख्य खाद्यन्न फसल कौन नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) मक्का
D) जौ

View Answer

Related Questions - 5


भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

View Answer