Question :

बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?


A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।

Answer : C

Description :


बिहार में कुल प्रमंडलों की संख्या 9 (पटना, मगध, कोसी, पूर्णिया, मुंगेर, दरभंगा, भागलपुर, सारण तथा तिरहुत) है। सारण प्रमंडल के अंतर्गत सारण, गोपालगंज एवं सीवान जिले आते हैं।


Related Questions - 1


जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

View Answer

Related Questions - 2


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


बिहार से गुजरने वाला ग्रांड ट्रंक रोड को किस नाम से पुकारते हैं।


A) राष्ट्रीय राजमार्ग-7
B) राष्ट्रीय राजमार्ग-2
C) राष्ट्रीय राजमार्ग-3
D) राष्ट्रीय राजमार्ग-5

View Answer

Related Questions - 4


कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?


A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक जीवन
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन

View Answer

Related Questions - 5


सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?


A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर

View Answer