Question :

चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण कब किया था ?


A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई. में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


यह सातवीं शताब्दी का दूसरा चीनी यात्री था। इत्सिंग ने लगभग 673 ई. से लगातार दस वर्षों तक नालंदा विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की। उसने विक्रमशिला महाविहार के संबंध में भी वर्णन किया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-


A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?


A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?


A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुल्तान कौन था ?


A) कुतुबद्दीन
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 5


पीटरमुण्डी ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1600 ई.
B) 1620 ई.
C) 1632 ई.
D) 1642 ई.

View Answer