12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में कहाँ हुई थी?
A) मुंगेर
B) गया
C) भागलपुर
D) पटना
Answer : A
Description :
12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पंडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में मुंगेर में हुई थी। 18 दिसम्बर, 1928 ई. को साइमन कमीशन बिहार आया। हार्डिंग-पार्क के सामने बने विशेष प्लेटफॉर्म के सामने 30,000 राष्ट्रवादियों की भीड़ ने 'साइमन वापस जाओ' के नारे से आयोग का स्वागत किया। 19 दिसम्बर, 1928 को आयोग कलकत्ता के लिए वापस लौट गया। आयोग के बिहार आगमन ने कमजोर हो रहे राष्ट्रवाद को फिर से जाग्रत कर दिया। इस दौरान देवीनन्दन लाल एवं पंडित प्रजापति मिश्र के नेतृत्व में साइमन आयोग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया था।
Related Questions - 1
बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कौन-सा कारक नहीं है?
A) दक्षिमी-पश्चिमी मानसून
B) कर्क रेखा की स्थिति
C) हिमालय पर्वत
D) गंगा नदी
Related Questions - 2
बिहार राज्य में कुल सिंचित क्षेत्र के कितना प्रतिशत सिंचाई नहरों से होती है?
A) 40%
B) 30%
C) 33%
D) 35%
Related Questions - 3
अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?
A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध
Related Questions - 4
गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ
Related Questions - 5
बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कौन थे?
A) भुपेन्द्र नाथ दत्त
B) महात्मा गांधी
C) अमित नाथ दास
D) कालीदास बसु