Question :

12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में कहाँ हुई थी?


A) मुंगेर
B) गया
C) भागलपुर
D) पटना

Answer : A

Description :


12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पंडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में मुंगेर में हुई थी। 18 दिसम्बर, 1928 ई. को साइमन कमीशन बिहार आया। हार्डिंग-पार्क के सामने बने विशेष प्लेटफॉर्म के सामने 30,000 राष्ट्रवादियों की भीड़ ने 'साइमन वापस जाओ' के नारे से आयोग का स्वागत किया। 19 दिसम्बर, 1928 को आयोग कलकत्ता के लिए वापस लौट गया। आयोग के बिहार आगमन ने कमजोर हो रहे राष्ट्रवाद को फिर से जाग्रत कर दिया। इस दौरान देवीनन्दन लाल एवं पंडित प्रजापति मिश्र के नेतृत्व में साइमन आयोग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया था।


Related Questions - 1


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?


A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में एचᵒ पीᵒ सीᵒ एलᵒ का उर्वरक संयंत्र कहाँ है?


A) हाजीपुर में
B) भागलपुर में
C) बनौरी में
D) अमझोर में

View Answer

Related Questions - 4


किस शासक के युद्धास्त्रों में 'शिलाकण्टक' व 'रथ मसूल' जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी ?


A) स्कन्दगुप्त
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 5


गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?


A) पुनपुन
B) बागमती
C) फल्गु
D) पैमार

View Answer