12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में कहाँ हुई थी?
A) मुंगेर
B) गया
C) भागलपुर
D) पटना
Answer : A
Description :
12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पंडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में मुंगेर में हुई थी। 18 दिसम्बर, 1928 ई. को साइमन कमीशन बिहार आया। हार्डिंग-पार्क के सामने बने विशेष प्लेटफॉर्म के सामने 30,000 राष्ट्रवादियों की भीड़ ने 'साइमन वापस जाओ' के नारे से आयोग का स्वागत किया। 19 दिसम्बर, 1928 को आयोग कलकत्ता के लिए वापस लौट गया। आयोग के बिहार आगमन ने कमजोर हो रहे राष्ट्रवाद को फिर से जाग्रत कर दिया। इस दौरान देवीनन्दन लाल एवं पंडित प्रजापति मिश्र के नेतृत्व में साइमन आयोग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया था।
Related Questions - 1
मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन कब हुआ था ?
A) 311 ई. पू. में
B) 315 ई. पू. में
C) 320 ई. पू. में
D) 305 ई. पू. में
Related Questions - 2
वर्ष 2011 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार) क्या है-
A) 17.9
B) 30.4
C) 20.9
D) 26.6
Related Questions - 3
Related Questions - 4
जयप्रकाश नारायण का सम्बन्ध किस आन्दोलन से उनके जीवन के अन्तिम चरण में तक रहा था?
A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) समाजवादी आन्दोलन
C) वामपंथी आन्दोलन
D) सर्वोदय आन्दोलन
Related Questions - 5
यूनानी दूत डाइमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ