Question :

12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में कहाँ हुई थी?


A) मुंगेर
B) गया
C) भागलपुर
D) पटना

Answer : A

Description :


12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पंडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में मुंगेर में हुई थी। 18 दिसम्बर, 1928 ई. को साइमन कमीशन बिहार आया। हार्डिंग-पार्क के सामने बने विशेष प्लेटफॉर्म के सामने 30,000 राष्ट्रवादियों की भीड़ ने 'साइमन वापस जाओ' के नारे से आयोग का स्वागत किया। 19 दिसम्बर, 1928 को आयोग कलकत्ता के लिए वापस लौट गया। आयोग के बिहार आगमन ने कमजोर हो रहे राष्ट्रवाद को फिर से जाग्रत कर दिया। इस दौरान देवीनन्दन लाल एवं पंडित प्रजापति मिश्र के नेतृत्व में साइमन आयोग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया था।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकाण्ड कब हुआ था?


A) 10 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 12 अगस्त
D) 15 अगस्त

View Answer

Related Questions - 2


मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के जले का वह सही समूह जो राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) वंचित है?


A) जमुई, शिवहर, सहरसा
B) बांका, अररिया, सुपौल
C) बांका, जमुई, किशनगंज
D) किशनगंज, शेखपुरा, कैमूर

View Answer

Related Questions - 4


राज्य बिहार सरकार ने सरकार आपके द्वार कर्यक्रम की शुरुआत कब की थी?


A) 30 जनवरी, 2007 को
B) 21 जनवरी, 2006 को
C) 3 अक्टूबर, 2006 को
D) 15 नवम्बर, 2006 को

View Answer

Related Questions - 5


तीरभुक्ति (आधुनिक दरभंगा) का राज्यपाल कौन था ?


A) गोविन्दगुप्त
B) घटोत्कचगुप्त
C) चिरादत्त
D) पर्णदत्त

View Answer