Question :

12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में कहाँ हुई थी?


A) मुंगेर
B) गया
C) भागलपुर
D) पटना

Answer : A

Description :


12 दिसम्बर, 1929 को बिहार नौजवान सम्मेलन पंडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में मुंगेर में हुई थी। 18 दिसम्बर, 1928 ई. को साइमन कमीशन बिहार आया। हार्डिंग-पार्क के सामने बने विशेष प्लेटफॉर्म के सामने 30,000 राष्ट्रवादियों की भीड़ ने 'साइमन वापस जाओ' के नारे से आयोग का स्वागत किया। 19 दिसम्बर, 1928 को आयोग कलकत्ता के लिए वापस लौट गया। आयोग के बिहार आगमन ने कमजोर हो रहे राष्ट्रवाद को फिर से जाग्रत कर दिया। इस दौरान देवीनन्दन लाल एवं पंडित प्रजापति मिश्र के नेतृत्व में साइमन आयोग के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन एक ठीक सुमेलित है?


A) जयप्रकाश नारायण - सिताबदियरा
B) राजेन्द्र प्रसाद - दरभंगा
C) चुनचुन पांडेय - पाटलिपुत्र
D) कौटिल्य - राजगीर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य विकास एवं निवेश परिषद् की प्रथम बैठक पटना में कब हुई थी?


A) 23 अप्रैल, 2007
B) 1 मई, 2007
C) 25 अप्रैल, 2007
D) 20 मई, 2007

View Answer

Related Questions - 3


दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?


A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

View Answer

Related Questions - 5


अविभाजित बिहार राज्य का कौन सा शहर झारखण्ड राज्य का राजधानी बना है?


A) बक्सर
B) धनबाद
C) राँची
D) हजारीबाग

View Answer