Question :

बिहार राज्य में कुल सिंचित क्षेत्र के कितना प्रतिशत सिंचाई नहरों से होती है?


A) 40%
B) 30%
C) 33%
D) 35%

Answer : B

Description :


नलकूपों (63%) तथा नहरों (30%) से राज्य की 93% सिंचाई क्षमता सृजित है। जबकि अन्य स्रोत से 7%।


Related Questions - 1


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस विधानसभा के लिए अक्टूबर-नवम्बर 2010 में चुनाव हुए थे?


A) 17वीं
B) 15वीं
C) 14वीं
D) 16वीं

View Answer

Related Questions - 3


साइमन कमीशन पटना कब आया था?


A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928

View Answer

Related Questions - 4


गृध्रकूट पर्वत पर भगवान बुद्ध ने मौर्य राजा बिम्बिसार को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी। यह पर्वत कहाँ पर स्थित है?


A) राजगीर
B) बोधगया
C) पटना
D) सोनपुर

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

View Answer