Question :

गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ

Answer : B

Description :


उत्तरी गंगा के मैदान बिहार के उत्तर में तराई तक फैला है। इस मैदान का ढाल उत्तर से दक्षिण की ओर तथा उत्तर पश्चिम से दक्षिण की ओर है। उत्तरी गंगा का मैदान 56980 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके अंतर्गत पूर्णिया, सारण, चम्पारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, भागलपुर तथा सहरसा के क्षेत्र पड़ते हैं।


Related Questions - 1


राजगीर में दुर्ग तथा स्तूप की स्थापना किस मगध के शासक ने की थी ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में स्थापित विद्यालय शिक्षा समितियों का निम्नलिखित में से कौन-सा दायित्व नहीं है?


A) 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी लड़के-लड़कियों का विद्यालय जाना सुनिश्चित करना
B) विद्यालयों एवं गाँवों की सफाई का कार्य देखना
C) शहरी क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना
D) शिक्षकों के सही समय पर विद्यालय पहुंचने पर ध्यान देना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का जिला जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश और झारखंड दोनों को वह स्पर्श (Touch) करती है?


A) बक्सर
B) कैमूर
C) रोहतास
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कौन उग्रवादी संगठन नहीं है।


A) पार्टी युनिटी
B) एमᵒ सीᵒ सीᵒ
C) लाल सेना
D) सोशलिस्ट युनिटी सेन्टर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?


A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास

View Answer