Question :

गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ

Answer : B

Description :


उत्तरी गंगा के मैदान बिहार के उत्तर में तराई तक फैला है। इस मैदान का ढाल उत्तर से दक्षिण की ओर तथा उत्तर पश्चिम से दक्षिण की ओर है। उत्तरी गंगा का मैदान 56980 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके अंतर्गत पूर्णिया, सारण, चम्पारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, भागलपुर तथा सहरसा के क्षेत्र पड़ते हैं।


Related Questions - 1


प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है?


A) राज्य की महाधिवक्ता
B) अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायधीशों की
C) राज्य लोक सेवा आयोग्य की अध्यक्ष तथा सदस्यों की
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-


A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना

View Answer