Question :

गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ

Answer : B

Description :


उत्तरी गंगा के मैदान बिहार के उत्तर में तराई तक फैला है। इस मैदान का ढाल उत्तर से दक्षिण की ओर तथा उत्तर पश्चिम से दक्षिण की ओर है। उत्तरी गंगा का मैदान 56980 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके अंतर्गत पूर्णिया, सारण, चम्पारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, भागलपुर तथा सहरसा के क्षेत्र पड़ते हैं।


Related Questions - 1


बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव मे क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पाँचवें, छठे एवं सातवें स्थान पर रहने वाले पार्टी का नाम है-


A) राजद, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
B) भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
C) भाजपा, राजद, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
D) जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, भाकपा, झामूको

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के स्थापना की गई है?


A) वैशाली
B) नालंदा
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


कुल फसल क्षेत्रफल सकल बुआई (Gross Cultivated area) का कितना प्रतिशत शुद्ध बोया गया क्षेत्र (Net cultivated) बिहार में है-


A) 70.4%
B) 60%
C) 65%
D) 60%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कितने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्यरत है?


A) 27
B) 23
C) 25
D) 26

View Answer