Question :
A) काशी
B) कौशल
C) मगध
D) अवन्ति
Answer : D
प्रद्योत कहाँ का राजा था?
A) काशी
B) कौशल
C) मगध
D) अवन्ति
Answer : D
Description :
प्रद्योत वंश एक प्राचीन भारतीय राजवंश है, जिसने आज के मध्य प्रदेश राज्य के अवन्ति पर शासन किया, हालांकि अधिकांश पुराण (ब्रह्मांड पुराण की पांडुलिपि को छोड़कर) कहते हैं कि इस राजवंश का उत्तराधिकारी मगध का हर्यक वंश रहा। प्रद्योत का एक महान सैनिक के रूप में एक बौद्ध ग्रंथ महावग्ग में उल्लेख किया गया है। जब वह बीमार था, बिंबिसार ने उसके इलाज के लिए अपने चिकित्सक जीवक को भेजा।
Related Questions - 1
भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?
A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली
Related Questions - 2
पटना में नमक सत्याग्रह किसके नेतृत्व में हुआ था ?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अम्बिका कांत सिंह
C) श्री कृष्ण सिंह
D) सत्यनारायण सिंह
Related Questions - 3
किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?
A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में
Related Questions - 4
तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-
A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।
Related Questions - 5
पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?
A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का