प्रद्योत कहाँ का राजा था?
A) काशी
B) कौशल
C) मगध
D) अवन्ति
Answer : D
Description :
प्रद्योत वंश एक प्राचीन भारतीय राजवंश है, जिसने आज के मध्य प्रदेश राज्य के अवन्ति पर शासन किया, हालांकि अधिकांश पुराण (ब्रह्मांड पुराण की पांडुलिपि को छोड़कर) कहते हैं कि इस राजवंश का उत्तराधिकारी मगध का हर्यक वंश रहा। प्रद्योत का एक महान सैनिक के रूप में एक बौद्ध ग्रंथ महावग्ग में उल्लेख किया गया है। जब वह बीमार था, बिंबिसार ने उसके इलाज के लिए अपने चिकित्सक जीवक को भेजा।
Related Questions - 1
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
A) 47.86%
B) 46.10%
C) 45.86%
D) 44.75%
Related Questions - 2
किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?
A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर
Related Questions - 3
क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?
A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस
Related Questions - 4
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Related Questions - 5
महावीर स्वामी की माता त्रिशला कहाँ की राजकुमारी थी?
A) लिच्छवी की
B) सारनाथ की
C) विदेह की
D) अंग की