Question :

राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-


A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

Answer : C

Description :


अकबर द्वारा 1587 ई. में राजा मानसिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति नियुक्त किया गया। 1589 ई. में जब राजा भगवान दास की मृत्यु हो गई तो मान सिंह को 'राजा' की पदवी दी गई एवं पाँच हजारी मनसब भी प्रदान किया गया। भगवान राजा मान सिंह ने रोहतास को अपनी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम कहाँ गए?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 2


बख्तियार खिलजी के शव को कहाँ पर दफनाया गया था?


A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में

View Answer

Related Questions - 3


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) तिरहुत
B) विदेह
C) मगध
D) उपर्युक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का शहरी क्षेत्रफल कितनी है?


A) 1682.60 वर्ग किᵒ मीᵒ
B) 1848.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
C) 1704.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
D) 1804.60 वर्ग किᵒ मीᵒ

View Answer