राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-
A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Answer : C
Description :
अकबर द्वारा 1587 ई. में राजा मानसिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति नियुक्त किया गया। 1589 ई. में जब राजा भगवान दास की मृत्यु हो गई तो मान सिंह को 'राजा' की पदवी दी गई एवं पाँच हजारी मनसब भी प्रदान किया गया। भगवान राजा मान सिंह ने रोहतास को अपनी राजधानी बनाया।
Related Questions - 1
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 2
बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था?
A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार में बरौनी तेलशोधक कारखाने की उत्पादन क्षमता कितना है?
A) 33 लाख टन
B) 56 लाख टन
C) 25 लाख टन
D) 60 लाख टन
Related Questions - 4
किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?
A) गुजर्रा का लघुस्तंभ
B) रुम्मिनदेई स्तंभ
C) प्रयाग स्तंभ
D) भाबु स्तंभ
Related Questions - 5
बिहार के किस स्थान के युवकों ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के लिए 'ध्रुव दल' की स्थापना की थी?
A) कटिहार
B) डेहरी
C) बिहार शरीफ
D) मुजफ्फरपुर