Question :

राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-


A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

Answer : C

Description :


अकबर द्वारा 1587 ई. में राजा मानसिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति नियुक्त किया गया। 1589 ई. में जब राजा भगवान दास की मृत्यु हो गई तो मान सिंह को 'राजा' की पदवी दी गई एवं पाँच हजारी मनसब भी प्रदान किया गया। भगवान राजा मान सिंह ने रोहतास को अपनी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?


A) प्रफुल्ल चाकी
B) खुदीराम बोस
C) सचिन्द्र सान्याल
D) जतिन दास

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना में बिहार का लिंग अनुपात दर्शाता है-


A) 2001 की जनगणना से अधिक
B) सन् 2001 की जनगणना से कम
C) सन् 2001 की जनगणना की तुलना में नियत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?


A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 4


ओदंतपुरी विहार का संस्थापक कौन था?


A) धर्मपाल
B) देवपाल
C) महिपाल
D) नारायणपाल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का वह जिला जो सतत् शिक्षा कार्यक्रम चल रहा है और जो शिक्षा का अंतिम चरण है?


A) भोजपुर
B) बेगूसराय
C) खगड़िया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer