Question :

राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-


A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

Answer : C

Description :


अकबर द्वारा 1587 ई. में राजा मानसिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति नियुक्त किया गया। 1589 ई. में जब राजा भगवान दास की मृत्यु हो गई तो मान सिंह को 'राजा' की पदवी दी गई एवं पाँच हजारी मनसब भी प्रदान किया गया। भगवान राजा मान सिंह ने रोहतास को अपनी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer

Related Questions - 2


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कौन थी?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल बाढ़ ग्रस्त है?


A) 73.06%
B) 80.21%
C) 63.21%
D) 39.21%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस भाग में उर्वरक भूमि का फैलाव है, जो सरयू, गंडक एवं गंगा नदियों के बहाव के कारण है?


A) दक्षिणी
B) उत्तरी
C) पूर्वी
D) पश्चिमी

View Answer

Related Questions - 5


‘बाबा बटेसरनाथ’ किसकी कृति है?


A) नागार्जुन
B) रामवृक्ष बेनीपुरी
C) मण्डन मिश्र
D) वाचस्पति मिश्र

View Answer