Question :

राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-


A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

Answer : C

Description :


अकबर द्वारा 1587 ई. में राजा मानसिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति नियुक्त किया गया। 1589 ई. में जब राजा भगवान दास की मृत्यु हो गई तो मान सिंह को 'राजा' की पदवी दी गई एवं पाँच हजारी मनसब भी प्रदान किया गया। भगवान राजा मान सिंह ने रोहतास को अपनी राजधानी बनाया।


Related Questions - 1


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


गोगाबिल पक्षी विहार किस जिले में है?


A) कटिहार
B) अररिया
C) किशनगंज
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?


A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर

View Answer