Question :

‘बाबा बटेसरनाथ’ किसकी कृति है?


A) नागार्जुन
B) रामवृक्ष बेनीपुरी
C) मण्डन मिश्र
D) वाचस्पति मिश्र

Answer : A

Description :


बैद्यनाथ मिश्र ‘नागार्जुन’ का जन्म 1911 ई. में दरभंगा जिला के सतलखा ग्राम में हुआ था। इनकी रचनाएँ मैथिली एवं हिंदी भाषाओं में है। ये मैथिली साहित्य में कविवर यात्री के नाम से प्रसिद्ध है। बलचनवा, कुम्भीपाक दुःखमोचन, वरुण के बेटे, रतिनाथ की चाची, बाबा बटेसरनाथ, भस्मांकुर एवं युगधारा इनकी प्रसिद्ध कृतियाँ हैं।


Related Questions - 1


मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?


A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रथम ग्लोबल मिट सम्मेलन का आयोजन किया गया था-


A) 15-17 जनवरी 2007 को
B) 16-18 जनवरी 2007 को
C) 15-19 जनवरी 2007 को
D) 19-21 जनवरी 2007 को

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (जदयू + भाजपा) की बड़ी जीत के क्या कारण थे?


A) सरकार द्वारा विकास एवं महिला सशक्तिकरण के दिशा में किए गए कार्य
B) श्री नीतिश कुमार का व्यक्तितत्त्व तथा अच्छी एवं विकासपुरुष की छवि
C) इस चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं, का मतदान प्रतिशत रहना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


औरंगजेब ने किस वर्ष अपने पौत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया था?


A) 1665 ई.
B) 1695 ई
C) 1705 ई.
D) 1702 ई.

View Answer