किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?
A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति
Answer : C
Description :
पुष्यमित्र ने ब्राह्मण धर्म का पुनरुत्थान तथा बौद्धों के साथ उत्पीड़क और आक्रामक व्यवहार किया। कुछ स्रोतों में उसे बौद्धों पर अत्याचार का दोषी भी ठहराया जाता है, जिसकी पुष्टि अन्य स्रोतों से नहीं होती है। इसके समय एक लम्बे समय के पश्चात् ब्राह्मण धर्म का पुनः उत्कर्ष शुरू हुआ।
Related Questions - 1
पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?
A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी
Related Questions - 2
बिहार राज्य में बड़ी मंझोली औद्योगिक इकाइयों का सर्वाधिक संकेद्रण कहाँ हैं?
A) पटना प्रमंडल में
B) तिरहुत प्रमंडल में
C) मगध प्रमंडल में
D) दरभंगा प्रमंडल में
Related Questions - 3
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 1996 के क्रिकेट विश्वकप का मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया था?
A) जिम्बाब्बे-केन्या
B) जिम्बाब्वे-श्रीलंका
C) भारत-श्रीलंका
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार के संदर्भ में 1995 की औद्योगिक नीति में औद्योगिक इकाइयों की जमीन की बन्दोबस्ती (पट्टा) कितने वर्ष के लिए हुआ था?
A) 30
B) 90
C) 99
D) 33
Related Questions - 5
जैन धर्म के 12वें तीर्थकर वसुपूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) गया
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली