Question :

किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?


A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति

Answer : C

Description :


पुष्यमित्र ने ब्राह्मण धर्म का पुनरुत्थान तथा बौद्धों के साथ उत्पीड़क और आक्रामक व्यवहार किया। कुछ स्रोतों में उसे बौद्धों पर अत्याचार का दोषी भी ठहराया जाता है, जिसकी पुष्टि अन्य स्रोतों से नहीं होती है। इसके समय एक लम्बे समय के पश्चात् ब्राह्मण धर्म का पुनः उत्कर्ष शुरू हुआ।


Related Questions - 1


वर्तमान बिहार के किस स्थान पर सीमेंट फैक्टरी की स्थापना प्रस्तावित है?


A) कहलगांव
B) बेगूसराय
C) रोहतास
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।

View Answer

Related Questions - 3


राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?


A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-


A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में महादलितों में कौन-सी अनुसूचित जातियाँ शामिल नहीं है?


A) भूइयाँ
B) दुसाध
C) मुसहर
D) धोबी

View Answer