Question :

रघुनाथ ब्रह्मचारी नामक क्रांतिकारी किस जिले से संबंधित थे ?


A) सारण
B) चम्पारण
C) बेगूसराय
D) भागलपुर

Answer : C

Description :


26 जनवरी, 1931 को रघुनाथ ब्रह्मचारी के नेतृत्व में बेगूसराय जिले के परहास में एक जुलूस पर उपपुलिस अधीक्षक बशीर अहमद द्वारा गोली चलाने को हुक्म दिया गया, जिससे छः लोग घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। इसे बिहार के इतिहास में बेगूसराय गोलीकाण्ड के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार का पृथक् प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ था ?


A) सन् 1909
B) सन् 1910
C) सन् 1912
D) सन् 1914

View Answer

Related Questions - 2


गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?


A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 3


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम या छठे चरण का मतदान कब संपन्न हुआ था?


A) 20 नवम्बर 2010
B) 22 नवम्बर 2010
C) 26 नवम्बर 2010
D) 30 नवम्बर 2010

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार) क्या है-


A) 17.9
B) 30.4
C) 20.9
D) 26.6

View Answer

Related Questions - 5


किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

View Answer