Question :

बिहार के किस जिले से अजय नदी निकलती है?


A) जमुई
B) गया
C) नवादा
D) नालंदा

Answer : A

Description :


अजय नदी जमुई जिले के चकाई नामक स्थान से पाँच किमी. दक्षिण में बटपाड़ नामक स्थान से निकलती है। यह पूर्व तथा दक्षिण में प्रवाहित होती हुई। पश्चिम बंगाल में प्रवेश करके गंगा में मिल जाती है। इसे अजयावती या अजमती के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :


A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.

View Answer

Related Questions - 2


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer

Related Questions - 3


भारत वैगन लिमिटेड का रेलवे वैगन प्लांट कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं राजगीर
B) मुजफ्फरपुर एवं मोकामा
C) रोहतास एवं औरंगाबाद
D) बरौनी एवं अमझोर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कौन थे?


A) भुपेन्द्र नाथ दत्त
B) महात्मा गांधी
C) अमित नाथ दास
D) कालीदास बसु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?


A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक

View Answer