Question :

बिहार के किस जिले से अजय नदी निकलती है?


A) जमुई
B) गया
C) नवादा
D) नालंदा

Answer : A

Description :


अजय नदी जमुई जिले के चकाई नामक स्थान से पाँच किमी. दक्षिण में बटपाड़ नामक स्थान से निकलती है। यह पूर्व तथा दक्षिण में प्रवाहित होती हुई। पश्चिम बंगाल में प्रवेश करके गंगा में मिल जाती है। इसे अजयावती या अजमती के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की कितनी जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न है-


A) 80%
B) 85%
C) 77%
D) 50%

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ के शासक ने कुँवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी?


A) अवध के शाह
B) रीवा का राजा
C) झांसी के शासक
D) जौनपुर का राजा

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) देवर्धिक्षणा श्रवण
B) भद्रबाहु
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में हाजीपुर में कौन-सा रेलवे जोन स्थित है?


A) उत्तर-मध्य रेलवे (NCR)
B) पूर्वी रेलवे (ER)
C) पूर्वी-मध्य रेलवे (ECR)
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer