Question :

बिहार के किस जिले से अजय नदी निकलती है?


A) जमुई
B) गया
C) नवादा
D) नालंदा

Answer : A

Description :


अजय नदी जमुई जिले के चकाई नामक स्थान से पाँच किमी. दक्षिण में बटपाड़ नामक स्थान से निकलती है। यह पूर्व तथा दक्षिण में प्रवाहित होती हुई। पश्चिम बंगाल में प्रवेश करके गंगा में मिल जाती है। इसे अजयावती या अजमती के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में भाड़ा समानीकरण नीति समाप्त कर दी गई है?


A) अंशतः
B) पूर्णतः
C) क्रमशः
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सबसे पुरानी नहर है-


A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?


A) रामसिंहदेव
B) नरसिंहदेव
C) हरिसिंहदेव
D) सक्रसिंह

View Answer

Related Questions - 5


फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?


A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001

View Answer