Question :

बिहार के किस जिले से अजय नदी निकलती है?


A) जमुई
B) गया
C) नवादा
D) नालंदा

Answer : A

Description :


अजय नदी जमुई जिले के चकाई नामक स्थान से पाँच किमी. दक्षिण में बटपाड़ नामक स्थान से निकलती है। यह पूर्व तथा दक्षिण में प्रवाहित होती हुई। पश्चिम बंगाल में प्रवेश करके गंगा में मिल जाती है। इसे अजयावती या अजमती के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-


A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 2


बलसुंदरी मिट्टी का प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
B) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
C) मक्का, चना, अरहर, गेहूँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था ?


A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में निर्माणाधीन रेलवे कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है?


A) हरनौत में
B) भागलपुर में
C) राजगीर में
D) रोहतास में

View Answer

Related Questions - 5


पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली

View Answer