Question :

बिहार के किस जिले से अजय नदी निकलती है?


A) जमुई
B) गया
C) नवादा
D) नालंदा

Answer : A

Description :


अजय नदी जमुई जिले के चकाई नामक स्थान से पाँच किमी. दक्षिण में बटपाड़ नामक स्थान से निकलती है। यह पूर्व तथा दक्षिण में प्रवाहित होती हुई। पश्चिम बंगाल में प्रवेश करके गंगा में मिल जाती है। इसे अजयावती या अजमती के नाम से भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार भारत के किस भाग में स्थित है?


A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) दक्षिण-पूर्व

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नलकूपों द्वारा सींचा जाता है-


A) 27%
B) 28%
C) 41%
D) 37%

View Answer

Related Questions - 3


यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 4


फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या करने वाले क्रांतिकारी कौन थे?


A) चंद्रमा सिंह एवं बैकुण्ठ शुक्ल
B) योगेन्द्र शुक्ल एवं बैकुण्ठ शुक्ल
C) सचिन बक्शी एवं चंद्रमा सिंह
D) बसावन सिंह एवं राम विनोद सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

View Answer