Question :

मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

Answer : C

Description :


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-

 

 हर्यक वंश  (544 ई.पू. से 412 ई.पू. तक)
 शिशुनाग वंश  (412 ई.पू. से 344 ई.पू. तक)
 नन्द वंश  (344 ई.पू. से 323 ई.पू तक)
 मौर्यवंश  (322 ई.पू. से 184 ई.पू. तक)
 शुंग वंश  (184 ई.पू. से 75 ई.पू. तक)
 कण्व वंश  (75 ई.पू. से 30 ई.पू. तक)

Related Questions - 1


वर्तमान बिहार में एक लाख की जनसंख्या पर रेलमार्गो की सघनता कितनी है?


A) 6.07 किलोमीटर
B) 7.72 किलोमीटर
C) 11.72 किलोमीटर
D) 10.10 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पटना के बिहटा में किसान सभा की स्थापना स्वामी सहजानंद सरस्वती ने कब की थी?


A) 4 मार्च, 1929
B) 4 मार्च, 1928
C) 4 मार्च, 1930
D) 4 मार्च, 1927

View Answer

Related Questions - 4


भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना कब आए थे?


A) 1820
B) 1831
C) 1825
D) 1821

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer