Question :

मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

Answer : C

Description :


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-

 

 हर्यक वंश  (544 ई.पू. से 412 ई.पू. तक)
 शिशुनाग वंश  (412 ई.पू. से 344 ई.पू. तक)
 नन्द वंश  (344 ई.पू. से 323 ई.पू तक)
 मौर्यवंश  (322 ई.पू. से 184 ई.पू. तक)
 शुंग वंश  (184 ई.पू. से 75 ई.पू. तक)
 कण्व वंश  (75 ई.पू. से 30 ई.पू. तक)

Related Questions - 1


बिहार में 1857 का जन विद्रोह सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) वहाबी उलेमा
B) अमर सिंह
C) पीर अली
D) इनायत अली

View Answer

Related Questions - 2


मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पैदा होनेवाली रेशे की फसल है-


A) पटसन
B) मेस्टा
C) सनई
D) जूट

View Answer

Related Questions - 4


स्वतंत्र भारत का पहला छात्र आंदोलन कहाँ हुआ?


A) दिल्ली में
B) पटना में
C) इलाहाबाद में
D) मुम्बई में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।

View Answer