Question :

मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

Answer : C

Description :


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-

 

 हर्यक वंश  (544 ई.पू. से 412 ई.पू. तक)
 शिशुनाग वंश  (412 ई.पू. से 344 ई.पू. तक)
 नन्द वंश  (344 ई.पू. से 323 ई.पू तक)
 मौर्यवंश  (322 ई.पू. से 184 ई.पू. तक)
 शुंग वंश  (184 ई.पू. से 75 ई.पू. तक)
 कण्व वंश  (75 ई.पू. से 30 ई.पू. तक)

Related Questions - 1


1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?


A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य अनुसूचित क्षेत्र महाजनी नियंत्रण अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1908
B) 1902
C) 1985
D) 1958

View Answer

Related Questions - 3


भारत का वह प्रथम राज्य जिसके मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद् के सभी सदस्यों ने स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन हेतु अपनी संपति की सार्वजनिक घोषणा की तथा प्रत्येक वर्ष के अंत में ऐसा करने का निर्णय लिया?


A) बिहार
B) आंध्रप्रदेश
C) मध्यप्रदेश
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सिंचाई के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं कहा जा सकता है?


A) बिहार में गण्डक परियोजना की नहरों से चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान तथा गोपालगंज जिलों में सिंचाई होती है
B) सोन नहर से पटना, गया, रोहतास तथा बक्सर जिलों में सिंचाई होती है
C) कमला नहर से पूर्णिया तथा कटिहार जिलों में सिंचाई होती है
D) पूर्वी कोसी नहर से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा तथा अररिया जिलों में सिंचाई की जाती है।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में रेल इंजन मरम्मत करने का कारखाना कहाँ है?


A) हरनौत
B) जमालपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer