Question :
A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग
Answer : B
बिरसा मुंडा के अनुयायाी उन्हें किसका अवतार मानते थे?
A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग
Answer : B
Description :
बिरसा मुंडा एक भारतीय जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी और एक लोक नायक थे, जो मुंडा जनजाति से संबंधित थे, जल्द ही, लोग उन्हें "धरती अब्बा" (पृथ्वी का जनक) नाम से बुलाने लगे और भगवान तरह की स्थिति दे दी। उन्होंने 'उलगुलन' या 'द ग्रेट टुमल्ट' नामक एक आंदोलन शुरू किया। 1908 में छोटानागपुर किराएदारी अधिनियम के रूप में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ और जनजातियों के शोषण और भेदभाव के खिलाफ उनका संघर्ष बहुत सफल रहा।
Related Questions - 1
कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं इसका निर्णय करने का अधिकार किसको है?
A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्न में से कौन सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन
Related Questions - 3
महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-
A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में
Related Questions - 4
बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।