Question :

बिरसा मुंडा के अनुयायाी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

Answer : B

Description :


बिरसा मुंडा एक भारतीय जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी और एक लोक नायक थे, जो मुंडा जनजाति से संबंधित थे, जल्द ही, लोग उन्हें "धरती अब्बा" (पृथ्वी का जनक) नाम से बुलाने लगे और भगवान तरह की स्थिति दे दी। उन्होंने 'उलगुलन' या 'द ग्रेट टुमल्ट' नामक एक आंदोलन शुरू किया। 1908 में छोटानागपुर किराएदारी अधिनियम के रूप में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ और जनजातियों के शोषण और भेदभाव के खिलाफ उनका संघर्ष बहुत सफल रहा।


Related Questions - 1


मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-


A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग

View Answer

Related Questions - 2


मधुबनी में एक खादी उत्पादन केन्द्र की स्थापना किसने की थी?


A) मोहम्मद जुब्बैर
B) गजाधर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) श्री रामविनोद सिंह

View Answer

Related Questions - 3


इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-


A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कहाँ पाइराइट्स फास्फेट एवं केमिकल्स लिमिटेड (P.P.C.L) उर्वरक संयंत्र स्थित है?


A) बंजारी
B) रीगा
C) अमझोर
D) पंडौल

View Answer