Question :
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी
Answer : D
दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी
Answer : D
Description :
बिहार राज्य में नवीन जलोढ़ मिट्टी का विकास दक्षिणी गंगा के मैदान में नहीं हुआ है। इस मिट्टी का विकास बाढ़ के मैदान में हुआ है। इस मिट्टी का विकास गंगा की घाटी, गंडक, बूढ़ी गंडक की निचली घाटी में हुआ है। इस मिट्टी में काफी उर्वरा शक्ति पाई जाती है। जिसमें धान, गेहूँ, जूट आदि फसलों की पैदावार की जाती है।
Related Questions - 1
बिहार का शुद्ध बोया गया क्षेत्रफल है-
A) 60.03 लाख हेक्टेयर
B) 56.65 लाख हेक्टेयर
C) 54.55 लाख हेक्टेयर
D) 70.04 लाख हेक्टेयर
Related Questions - 2
पटना के पहले अंग्रेज मजिस्ट्रेट कौन थे?
A) जेम्स एलेक्जेंडर
B) चार्ल्स फ्रांसिस ग्रांड
C) जॉन वैनसिटार्ट
D) हैक्टर मुनरो
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किसने 'हिन्दू ब्वॉयज एसोसिएशन' नामक संस्था की स्थापना की थी?
A) बंकिमचन्द्र मिश्र
B) केदारनाथ बनर्जी
C) फूलन प्रसाद वर्मा
D) ब्रजनन्दन प्रसाद
Related Questions - 4
बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-
A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
Related Questions - 5
बिहार का सबसे कम बहुफसली क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?
A) लखीसराय
B) बांका
C) जमुई
D) बक्सर