Question :
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी
Answer : D
दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी
Answer : D
Description :
बिहार राज्य में नवीन जलोढ़ मिट्टी का विकास दक्षिणी गंगा के मैदान में नहीं हुआ है। इस मिट्टी का विकास बाढ़ के मैदान में हुआ है। इस मिट्टी का विकास गंगा की घाटी, गंडक, बूढ़ी गंडक की निचली घाटी में हुआ है। इस मिट्टी में काफी उर्वरा शक्ति पाई जाती है। जिसमें धान, गेहूँ, जूट आदि फसलों की पैदावार की जाती है।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश की जलवायु को क्या कहा जाता है?
A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु
Related Questions - 2
बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-
A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
Related Questions - 3
भारत के राज्यों में बिहार आम उत्पादन में कौन-सा स्थान रखता है?
A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवाँ
D) छठा
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन एक ठीक सुमेलित है?
A) जयप्रकाश नारायण - सिताबदियरा
B) राजेन्द्र प्रसाद - दरभंगा
C) चुनचुन पांडेय - पाटलिपुत्र
D) कौटिल्य - राजगीर
Related Questions - 5
बिहार में कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित है?
A) समस्तीपुर (पूसा) में
B) मोतिहारी में
C) मुजफ्फरपुर में
D) नालंदा (हिलसा) में