Question :

दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

Answer : D

Description :


बिहार राज्य में नवीन जलोढ़ मिट्टी का विकास दक्षिणी गंगा के मैदान में नहीं हुआ है। इस मिट्टी का विकास बाढ़ के मैदान में हुआ है। इस मिट्टी का विकास गंगा की घाटी, गंडक, बूढ़ी गंडक की निचली घाटी में हुआ है। इस मिट्टी में काफी उर्वरा शक्ति पाई जाती है। जिसमें धान, गेहूँ, जूट आदि फसलों की पैदावार की जाती है।


Related Questions - 1


‘चामरग्राही यक्षिणी’ की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई थी?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) कुम्हार से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 3


दशेर कथा, जो क्रांतिकारी पुस्तक थी, के लेखक कौन थे?


A) फणीश्वर नाथ रेणू
B) रामधारी सिंह दिनकर
C) नागार्जुन
D) सखा गणेश देवस्कर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में दलदली मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) मुजफ्फरपुर से सहरसा तक
B) सीवान से बक्सर तक
C) गोपालगंज से पटना तक
D) पश्चिम चम्पारण से किशनगंज तक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्या गठन किया गया है?


A) राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद
B) बिहार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer