Question :
A) पटना, मूंगेर
B) दरभंगा, सहरसा
C) पूर्णिया, कटिहार
D) मुजफ्फरपुर, पंᵒ चंपारण
Answer : C
बिहार में जूट का सर्वाधिक उत्पादन होता है-
A) पटना, मूंगेर
B) दरभंगा, सहरसा
C) पूर्णिया, कटिहार
D) मुजफ्फरपुर, पंᵒ चंपारण
Answer : C
Description :
पूर्णिया, कटिहार। बिहार जूट उत्पादन में भारत में दूसरे स्थान पर है। यहाँ इसके उत्पादन हेतु पर्याप्त वर्षा एवं नदियों द्वारा लाई गई उपजाऊ काँप मिट्टी विस्तृत क्षेत्र में उपलब्ध है। बिहार में पूर्णियाँ में सर्वाधिक जूट पैदा की जाती है। इसके बाद कटिहार, सहरसा, चम्पारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि में भी जूट का उत्पादन होता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था?
A) रॉल्फ फिच
B) विशप हीबर
C) पीटर मुंडी
D) जॉन मार्शल
Related Questions - 3
सोन नहर की पूर्वी कनाल नहर का उद्गम स्थल है-
A) वारुल
B) डेहरी
C) हनुमान नगर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
भारत के महान् ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा संबंध रहा था ?
A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) ओदंतपुरी
D) नालंदा
Related Questions - 5
बिहार राज्य और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अंतर ग्रामीण गरीबी अनुपात से-
A) कम है
B) ज्यादा है
C) अपरिवर्तित
D) इनमें से कोई नहीं