Question :

बिहार में जूट का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना, मूंगेर
B) दरभंगा, सहरसा
C) पूर्णिया, कटिहार
D) मुजफ्फरपुर, पंᵒ चंपारण

Answer : C

Description :


पूर्णिया, कटिहार। बिहार जूट उत्पादन में भारत में दूसरे स्थान पर है। यहाँ इसके उत्पादन हेतु पर्याप्त वर्षा एवं नदियों द्वारा लाई गई उपजाऊ काँप मिट्टी विस्तृत क्षेत्र में उपलब्ध है। बिहार में पूर्णियाँ में सर्वाधिक जूट पैदा की जाती है। इसके बाद कटिहार, सहरसा, चम्पारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि में भी जूट का उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :


A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.

View Answer

Related Questions - 2


श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?


A) राय साहब महेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) जयनंदन प्रसाद
D) गजेंद्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 3


भारत में किसके शासनकाल में इंगलिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ?


A) औरंगजेब
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 4


पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?


A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिण बिहार में गंगा नदी के दक्षिण में कौन रेलवे डिवीजन है?


A) पटना
B) दानापुर
C) बक्सर
D) आरा

View Answer