Question :

बिहार में जूट का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना, मूंगेर
B) दरभंगा, सहरसा
C) पूर्णिया, कटिहार
D) मुजफ्फरपुर, पंᵒ चंपारण

Answer : C

Description :


पूर्णिया, कटिहार। बिहार जूट उत्पादन में भारत में दूसरे स्थान पर है। यहाँ इसके उत्पादन हेतु पर्याप्त वर्षा एवं नदियों द्वारा लाई गई उपजाऊ काँप मिट्टी विस्तृत क्षेत्र में उपलब्ध है। बिहार में पूर्णियाँ में सर्वाधिक जूट पैदा की जाती है। इसके बाद कटिहार, सहरसा, चम्पारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि में भी जूट का उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सर्वाधिक साक्षरता किसकी है?


A) ग्राणीण महिलाएँ
B) नगरीय पुरुष
C) नगरीय महिलाएँ
D) ग्रामीण पुरुष

View Answer

Related Questions - 2


रघुनाथ ब्रह्मचारी नामक क्रांतिकारी किस जिले से संबंधित थे ?


A) सारण
B) चम्पारण
C) बेगूसराय
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


पाटलिपुत्र पर यवन डेमेट्रियस का आक्रमण किस वंश के शासन के समय हुआ ?


A) कण्व वंश
B) मौर्य वंश
C) वंश
D) शुंग वंश

View Answer