Question :
A) पटना, मूंगेर
B) दरभंगा, सहरसा
C) पूर्णिया, कटिहार
D) मुजफ्फरपुर, पंᵒ चंपारण
Answer : C
बिहार में जूट का सर्वाधिक उत्पादन होता है-
A) पटना, मूंगेर
B) दरभंगा, सहरसा
C) पूर्णिया, कटिहार
D) मुजफ्फरपुर, पंᵒ चंपारण
Answer : C
Description :
पूर्णिया, कटिहार। बिहार जूट उत्पादन में भारत में दूसरे स्थान पर है। यहाँ इसके उत्पादन हेतु पर्याप्त वर्षा एवं नदियों द्वारा लाई गई उपजाऊ काँप मिट्टी विस्तृत क्षेत्र में उपलब्ध है। बिहार में पूर्णियाँ में सर्वाधिक जूट पैदा की जाती है। इसके बाद कटिहार, सहरसा, चम्पारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि में भी जूट का उत्पादन होता है।
Related Questions - 1
राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादन करने वाला जिला है-
A) भागलपुर
B) दरभंगा
C) पूर्णियाँ
D) पूर्वी चंपारण
Related Questions - 2
बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?
A) 83°19’50” से 88° 17’40” पूर्वी देशांतर
B) 83° से 88° पूर्वी देशांतर
C) 83°20’ से 88° 20’ पूर्वी देशांतर
D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर
Related Questions - 3
किस राज्य के पहल पर भारत सरकार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव के रुप में घोषणा की?
A) उत्तर प्रदेश
B) उतराखंड
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार
Related Questions - 4
पटना में नमक सत्याग्रह किसके नेतृत्व में हुआ था ?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अम्बिका कांत सिंह
C) श्री कृष्ण सिंह
D) सत्यनारायण सिंह
Related Questions - 5
बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में भाग लेने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग अर्थात् एन.डी.ए.) में कौन-कौन-से दल थे?
A) भाजपा, समतापार्टी, जनदादल यूनाइटेड
B) जनता दल, यूनाइटेड भाजपा
C) भाजपा, जदयू, बिहर पीपुल्स पार्टी
D) जनता दलयू, समाजवादी पार्टी, भाजपा