Question :

बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?


A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर

Answer : A

Description :


शिवालिक श्रेणी का दक्षिणी भाग ‘रामनगर दून’ के नाम से जाना जाता है। इसकी ऊँचाई अपेक्षाकृत कम है। इसकी लम्बाई 32 किमी. तथा चौड़ाई 8 किमी. है। इसका सबसे ऊँचा भाग सन्तपुर के निकट है, जिसकी ऊँचाई 242 मीटर है।


Related Questions - 1


मौर्य साम्राज्य का केन्द्रीय न्यायालय कहाँ स्थित था ?


A) सुवर्णगिरी में
B) पाटलिपुत्र में
C) अति में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 2


26 जून, 1539 को शेरशाह और हुमायूँ के बीच युद्ध कहाँ लड़ा गया था?


A) तेलियागढ़ी
B) रोहतास
C) चुनार
D) चौसा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के प्रथम राज्यपाल थे।


A) जयराम दस दौलतराम
B) डॉᵒ जाकिर हुसैन
C) डॉᵒ श्रीकृष्ण सिंह
D) नित्यानन्द कानूनगो

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?


A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-


A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer