Question :

बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?


A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर

Answer : A

Description :


शिवालिक श्रेणी का दक्षिणी भाग ‘रामनगर दून’ के नाम से जाना जाता है। इसकी ऊँचाई अपेक्षाकृत कम है। इसकी लम्बाई 32 किमी. तथा चौड़ाई 8 किमी. है। इसका सबसे ऊँचा भाग सन्तपुर के निकट है, जिसकी ऊँचाई 242 मीटर है।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल बाढ़ ग्रस्त है?


A) 73.06%
B) 80.21%
C) 63.21%
D) 39.21%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कितने प्रतिशत श्रम शक्ति कृषि कार्य में संलग्न है?


A) 70%
B) 75%
C) 73%
D) 77%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सैनिक हवाई अड्डों की संख्या दो है, यह कहाँ स्थित है?


A) गया एवं बिहटा में
B) राजगीर एवं बिहटा में
C) राजगीर एवं गया में
D) बिहटा एवं डेहरी में

View Answer

Related Questions - 4


1556-57 में मुगल शासक अकबर ने किसकी विद्वता के पुरस्कार में उसे मिथिला का राज्य दे दिया था ?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) महेश ठाकुर
D) राजा मान सिंह

View Answer

Related Questions - 5


किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

View Answer