Question :

किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Answer : D

Description :


रामधारी सिंह दिनकर (1908-1974 ई.) द्वारा पद्यात्मक शैली में रचित पुस्तक ‘रेणुका’ ने इन्हें राष्ट्रकवि के रुप में प्रतिस्थापित कर दिया था। दिनकर प्रधानाध्यापक से लेकर बिहार सरकार के अधीन सब रजिस्ट्रार, प्रचार विभाग के उपनिदेशक, मुज्जफरपुर कॉनेज में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा सन् 1952-63 ई. तक राज्यसभा के सदस्य रहे।


Related Questions - 1


किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?


A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?


A) अर्द्धबेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत रुवरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़क किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च मार्ग

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?


A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ

View Answer