Question :

किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Answer : D

Description :


रामधारी सिंह दिनकर (1908-1974 ई.) द्वारा पद्यात्मक शैली में रचित पुस्तक ‘रेणुका’ ने इन्हें राष्ट्रकवि के रुप में प्रतिस्थापित कर दिया था। दिनकर प्रधानाध्यापक से लेकर बिहार सरकार के अधीन सब रजिस्ट्रार, प्रचार विभाग के उपनिदेशक, मुज्जफरपुर कॉनेज में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा सन् 1952-63 ई. तक राज्यसभा के सदस्य रहे।


Related Questions - 1


बिहार में किस तिथि को “शिक्षा दिवस” के रुप में मनाया जाता है?


A) 11 नवम्बर
B) 1 दिसम्बर
C) 11 अक्टूबर
D) 12 दिसम्बर

View Answer

Related Questions - 2


किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?


A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में वर्ष 2021-22 तक कितनी ऊर्जा की आवश्यकता का पूर्वानुमान किया गया है?


A) 3287.7 करोड़ यूनिट
B) 4126.7 करोड़ यूनिट
C) 5824.8 करोड़ यूनिट
D) 7542.6 करोड़ यूनिट

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रथम जिला-नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) पटना जिला में
B) भोजपुर जिला में
C) मुंगेर जिला में
D) भागलपुर जिला में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रति हजार वर्ग किलोमीटर रेलमार्ग सघनता है-


A) 40.15 वर्ग किलोमीटर
B) 36.15 वर्ग किलोमीटर
C) 32.15 वर्ग किलोमीटर
D) 30.15 वर्ग किलोमीटर

View Answer