Question :

बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


अंग-आधुनिक बिहार के भागलपुर और मुंगेर जिलों को मिलाकर अंग महाजनपद कहा जाता था। इसकी राजधानी चंपा नगरी थी। यह महाजनपद मगध महाजनपद के पूर्व में स्थित था। विदित है कि अंग के शासक ब्रह्मदत्त को मारकर बिम्बिसार ने अंग का विलय मगध में कर लिया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 2


गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई?


A) गंगा
B) निरंजना
C) गंडक
D) सोम

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार के सर्वाधिक बड़े जिले का समूह (अवरोही क्रम या घटते क्रम में) कौन-सा है?


A) गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण-रोहतास
B) पटना-गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण
C) गया-पटना-पश्चिमी चम्पारण-रोहतास
D) पश्चिमी चम्पारण-गया-पूर्वी चम्पारण-रोहतास

View Answer

Related Questions - 4


जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?


A) चम्पा में
B) राजगीर में
C) कुम्हरार में
D) कुण्डग्राम में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 14वीं विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन के पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी थी?


A) 8 माह 27 दिन
B) 9 माह 17 दिन
C) 9 माह 21 दिन
D) 8 माह 17 दिन

View Answer