Question :

बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


अंग-आधुनिक बिहार के भागलपुर और मुंगेर जिलों को मिलाकर अंग महाजनपद कहा जाता था। इसकी राजधानी चंपा नगरी थी। यह महाजनपद मगध महाजनपद के पूर्व में स्थित था। विदित है कि अंग के शासक ब्रह्मदत्त को मारकर बिम्बिसार ने अंग का विलय मगध में कर लिया।


Related Questions - 1


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली स्थित नहीं है?


A) तिऊर नहर
B) दामोदर घाटी परियोजना
C) त्रिवेणी नहर
D) ढाका नहर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पूर्वी कोसी नहर कहाँ से निकाली गई है?


A) हनुमान नगर
B) पटना
C) टिहरी
D) तिलैया

View Answer

Related Questions - 4


बेनीबन अभिलेख निम्नलिखित में किस शासक का है?


A) मुहम्मद-बिन-तुगलक
B) शेरशाह
C) हुमायूँ
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?


A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में

View Answer