Question :

बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


अंग-आधुनिक बिहार के भागलपुर और मुंगेर जिलों को मिलाकर अंग महाजनपद कहा जाता था। इसकी राजधानी चंपा नगरी थी। यह महाजनपद मगध महाजनपद के पूर्व में स्थित था। विदित है कि अंग के शासक ब्रह्मदत्त को मारकर बिम्बिसार ने अंग का विलय मगध में कर लिया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के लिए गठित 'आजाद परिषद्' के संयोजक कौन थे?


A) सूरज नारायण सिंह
B) जय प्रकाश नारायण
C) सियाराम सिंह
D) राम मनोहर लोहिया

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?


A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की पूर्व से पश्चिम तक कितनी लंबाई है?


A) 483 किमीᵒ
B) 583 किमीᵒ
C) 383 किमीᵒ
D) 394 किमीᵒ

View Answer