Question :

बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?


A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में

Answer : B

Description :


मैथिली भाषा तिरहुत क्षेत्र में बोली जाती है। इस क्षेत्रीय भाषा के उन्नयन में धार्मिक प्रभाव झलकता है। ज्योतिश्वर ठाकुर द्वारा लिखित ‘वर्ण रत्नाकर’ महत्वपूर्ण है। मैथिली भाषा में सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम विद्यापति का है। ये मैथिली साहित्य के गौरव हैं। इस भाषा के अन्य कवियों में चन्द्रकला, भानुकवि, रुद्रधारा गोविन्ददास आदि ने भी मैथिली भाषा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


Related Questions - 1


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) महमूद तुगलक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 4


अलीवर्दी को किस वर्ष बिहार का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था?


A) 1729
B) 1734
C) 1746
D) 1733

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पहली गैर कांग्रेसी सरकार का गठन कब हुआ था?


A) 1988 में
B) 1974 में
C) 1976 में
D) 1967 में

View Answer