Question :

बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?


A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में

Answer : B

Description :


मैथिली भाषा तिरहुत क्षेत्र में बोली जाती है। इस क्षेत्रीय भाषा के उन्नयन में धार्मिक प्रभाव झलकता है। ज्योतिश्वर ठाकुर द्वारा लिखित ‘वर्ण रत्नाकर’ महत्वपूर्ण है। मैथिली भाषा में सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम विद्यापति का है। ये मैथिली साहित्य के गौरव हैं। इस भाषा के अन्य कवियों में चन्द्रकला, भानुकवि, रुद्रधारा गोविन्ददास आदि ने भी मैथिली भाषा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


Related Questions - 1


गंगा के मैदानी भाग की ढाल प्रति किलोमीटर कितनी है?


A) 10 सेमीᵒ
B) 6 सेमीᵒ
C) 12 सेमीᵒ
D) 8 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?


A) 83°19’50” से 88° 17’40” पूर्वी देशांतर
B) 83° से 88° पूर्वी देशांतर
C) 83°20’ से 88° 20’ पूर्वी देशांतर
D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 'मैजिक लालटेन' का लेवल किस आंदोलन से सम्बन्धित है?


A) 1857 के विद्रोह
B) स्वदेशी आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

View Answer

Related Questions - 4


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुल्तान कौन था?


A) गयासुद्दीन तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मोहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer