Question :

बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?


A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में

Answer : B

Description :


मैथिली भाषा तिरहुत क्षेत्र में बोली जाती है। इस क्षेत्रीय भाषा के उन्नयन में धार्मिक प्रभाव झलकता है। ज्योतिश्वर ठाकुर द्वारा लिखित ‘वर्ण रत्नाकर’ महत्वपूर्ण है। मैथिली भाषा में सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम विद्यापति का है। ये मैथिली साहित्य के गौरव हैं। इस भाषा के अन्य कवियों में चन्द्रकला, भानुकवि, रुद्रधारा गोविन्ददास आदि ने भी मैथिली भाषा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ खाद्य प्रसंस्करण और वनस्पति बनाने का कारखाना स्थित है?


A) कटिहार एवं बिहारशरीफ
B) पटना एवं औरंगाबाद
C) कटिहार एवं समस्तीपुर
D) मुजफ्फरपुर एवं बरौनी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चार सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है-


A) पटना, नालंदा, मधेपुरा एवं बेतिया में
B) पटना, गया, सहरसा एवं बेतिया में
C) पटना, नालंदा, हाजीपुर एवं भागलपुर में
D) मोतिहारी, बेतिया, नालंदा एवं पटना में

View Answer

Related Questions - 3


विभाजनोपरांत (15 नवम्बर 2000) शेष बिहार किस उद्योग में धनी है?


A) चीनी उद्योग
B) जूट उद्योग
C) रेशम उद्योग
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 4


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 68
B) 71
C) 98
D) 92

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय किससे सम्बन्धित है?


A) विधिशिक्षा से
B) टेक्निकल शिक्षा से
C) बी. एड. शिक्षा से
D) कला की शिक्षा से

View Answer