Question :

मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

Answer : B

Description :


जीवितगुप्त-II परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक था, जिस वाकपतिराज के गौड़वाहोचरित के अनुसार कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने युद्ध में पराजित कर जीवितगुप्त-1 की हत्या कर वंश का अंत कर दिया। इस तरह आठवीं शताब्दी के मध्य में मगध यशोवर्मन के नियंत्रण में आ गया।


Related Questions - 1


वर्ष 1946 में कहा गया कथन "हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।" किसका है?


A) महात्मा गांधी
B) जवाहर लाल नेहरू
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल

View Answer

Related Questions - 2


मगध की आरंभिक राजधानी कहाँ थी?


A) राजगीर
B) पाटलिग्राम
C) पाटलीपुत्र
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 3


भीमबाँध अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर में
B) गया में
C) आरा में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी चोटी कौन-सी है?


A) सोमेश्वर पहाड़ी
B) पारसनाथ पहाड़ी
C) जेठियान पहाड़ी
D) खड़गपुर पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ था?


A) बोध गया में
B) जृम्भिक ग्राम में
C) कुशीनारा में
D) सारनाथ में

View Answer