Question :

मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

Answer : B

Description :


जीवितगुप्त-II परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक था, जिस वाकपतिराज के गौड़वाहोचरित के अनुसार कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने युद्ध में पराजित कर जीवितगुप्त-1 की हत्या कर वंश का अंत कर दिया। इस तरह आठवीं शताब्दी के मध्य में मगध यशोवर्मन के नियंत्रण में आ गया।


Related Questions - 1


बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है?


A) 7
B) 3
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के राजगीर परगना के कौन से स्थानीय नेता ने 1857 के आंदोलन में स्वयं को राजा घोषित किया था ?


A) कुशल सिंह
B) हैदर अली खाँ
C) कुँवर सिंह
D) पीताम्बर शाही

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?


A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आम्रपाली गौतम बुद्ध के काल में किस नगर की राजनर्तकी थी ?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) पाटलिपुत्र
D) पावापुरी

View Answer