Question :

मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

Answer : B

Description :


जीवितगुप्त-II परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक था, जिस वाकपतिराज के गौड़वाहोचरित के अनुसार कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने युद्ध में पराजित कर जीवितगुप्त-1 की हत्या कर वंश का अंत कर दिया। इस तरह आठवीं शताब्दी के मध्य में मगध यशोवर्मन के नियंत्रण में आ गया।


Related Questions - 1


बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र् कौन-सा है?


A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के राज्यपाल के सम्बन्ध में कौन-सी कथन असत्य है?


A) राज्यपाल सामान्यतः पाँच वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है।
B) राज्यपाल को महाभियोग की विधि से भी हटाया जा सकता है।
C) राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है।
D) राज्यपाल विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के एक सदस्य का मनोनयन करता है।

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में कब हुई थी?


A) 1921 में
B) 1934 में
C) 1935 में
D) 1939 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के असंगठित मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में


A) केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत का योगदान देती है।
B) 15 अगस्त, 1995 से इसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी।
C) यह पूर्णतः राज्य घोषित योजना है।
D) उपर्युक्त सभी का योगदान है।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की कितनी जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न है-


A) 80%
B) 85%
C) 77%
D) 50%

View Answer