Question :

मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

Answer : B

Description :


जीवितगुप्त-II परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक था, जिस वाकपतिराज के गौड़वाहोचरित के अनुसार कन्नौज के शासक यशोवर्मन ने युद्ध में पराजित कर जीवितगुप्त-1 की हत्या कर वंश का अंत कर दिया। इस तरह आठवीं शताब्दी के मध्य में मगध यशोवर्मन के नियंत्रण में आ गया।


Related Questions - 1


1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस अद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है?


A) लाख उद्योग
B) इमारती लकड़ी उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) कागज उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?


A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.

View Answer

Related Questions - 5


राज्य की राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?


A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) भारत के गृहमंत्री
D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

View Answer