निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधान परिषद् है?
A) केरल
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार
Answer : D
Description :
बिहार राज्य में विधान परिषद् है। इसकी सदस्य संख्या कम से कम 40 और अधिक से अधिक विधान सभा सदस्यों की संख्या का 1/3 होती है। विधान परिषद् के कुल सदस्यो में से 5/6 सदस्य निर्वाचित तथा 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा साहित्य, कला, विज्ञान, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में से चुने जाते हैं। निर्वाचित सदस्यों में 1/12 तीन वर्ष तक स्नातक, 1/12 सदस्य माध्यमिक पाठशाला एवं उच्च शिक्षा संस्थान में तीन वर्ष तक कार्यरत अध्यापको, 1/3 सदस्य नगर पालिका, जिला परिषदों तथा स्थानीय निकाय, 1/3 सदस्य विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित। बिहार में विधानसभा एवं विधान परिषद् के लिए क्रमशः 243 तथा 75 सीटों की व्यवस्था की गई है। विधान परिषद् राज्य विधान मंडल का उच्च सदन होता है। वर्तमान में केवल सात राज्यों (उत्तर प्रदेश-99, कर्नाटक-75, जम्मू एवं कश्मीर-36 महाराष्ट्र-78 बिहार -75 आंध्रप्रदेश-50 तथा तेलंगाना-40 में विधान परिषदें विद्यमान है।
Related Questions - 1
बिहार में विशेष कम्पोनेन्ट योजना के अंतर्गत किसके उत्थान के कार्य होते हैं?
A) अल्पसंख्यक
B) अनुसूचित जातियाँ
C) आदिवासी
D) पिछड़ी जातियाँ
Related Questions - 2
बिहार के उत्तर पश्चिम में स्थित हरदा नदी की घाटी को क्या कहा जाता है?
A) रामनगर दून
B) दून घाटी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?
A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-
A) 35,621,713
B) 36,721,713
C) 35,721,713
D) 44,267,586
Related Questions - 5
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-
| नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
| (a) इंद्रपुरी जलाशय | (1) 345 मेगावाट |
| (b) सिनाफदर पीएसएस | (2) 450 |
| (c) पंचगोटिया सीएसएस | (3) 225 |
| (d) डगमारा बैराज | (4) 126 |
कूटः A B C D
A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1