निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधान परिषद् है?
A) केरल
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार
Answer : D
Description :
बिहार राज्य में विधान परिषद् है। इसकी सदस्य संख्या कम से कम 40 और अधिक से अधिक विधान सभा सदस्यों की संख्या का 1/3 होती है। विधान परिषद् के कुल सदस्यो में से 5/6 सदस्य निर्वाचित तथा 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा साहित्य, कला, विज्ञान, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में से चुने जाते हैं। निर्वाचित सदस्यों में 1/12 तीन वर्ष तक स्नातक, 1/12 सदस्य माध्यमिक पाठशाला एवं उच्च शिक्षा संस्थान में तीन वर्ष तक कार्यरत अध्यापको, 1/3 सदस्य नगर पालिका, जिला परिषदों तथा स्थानीय निकाय, 1/3 सदस्य विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित। बिहार में विधानसभा एवं विधान परिषद् के लिए क्रमशः 243 तथा 75 सीटों की व्यवस्था की गई है। विधान परिषद् राज्य विधान मंडल का उच्च सदन होता है। वर्तमान में केवल सात राज्यों (उत्तर प्रदेश-99, कर्नाटक-75, जम्मू एवं कश्मीर-36 महाराष्ट्र-78 बिहार -75 आंध्रप्रदेश-50 तथा तेलंगाना-40 में विधान परिषदें विद्यमान है।
Related Questions - 1
मौर्यकालीन पाटलिपुत्र नगर प्रशासन क सम्बन्ध में जानकारी का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?
A) अर्थशास्त्र
B) मुद्राराक्षस
C) इण्डिका
D) देवबर्नाक अभिलेख
Related Questions - 2
बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?
A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग
Related Questions - 3
सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?
A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग
Related Questions - 4
बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?
A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?
A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान