Question :

निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधान परिषद् है?


A) केरल
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार

Answer : D

Description :


बिहार राज्य में विधान परिषद् है। इसकी सदस्य संख्या कम से कम 40 और अधिक से अधिक विधान सभा सदस्यों की संख्या का 1/3 होती है। विधान परिषद् के कुल सदस्यो में से 5/6 सदस्य निर्वाचित तथा 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा साहित्य, कला, विज्ञान, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में से चुने जाते हैं। निर्वाचित सदस्यों में 1/12 तीन वर्ष तक स्नातक, 1/12 सदस्य माध्यमिक पाठशाला एवं उच्च शिक्षा संस्थान में तीन वर्ष तक कार्यरत अध्यापको, 1/3 सदस्य नगर पालिका, जिला परिषदों तथा स्थानीय निकाय, 1/3 सदस्य विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित। बिहार में विधानसभा एवं विधान परिषद् के लिए क्रमशः 243 तथा 75 सीटों की व्यवस्था की गई है। विधान परिषद् राज्य विधान मंडल का उच्च सदन होता है। वर्तमान में केवल सात राज्यों (उत्तर प्रदेश-99, कर्नाटक-75, जम्मू एवं कश्मीर-36 महाराष्ट्र-78 बिहार -75 आंध्रप्रदेश-50 तथा तेलंगाना-40 में विधान परिषदें विद्यमान है।


Related Questions - 1


बिहार में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन करने वाली नदी कौन है?


A) बागमती नदी
B) गंड़क नदी
C) कोसी नदी
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 2


मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर 1928 के हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के बैठक में हिस्सा लिया था ?


A) फणीन्द्रनाथ घोष
B) अजय घोष
C) ज्योतिन्द्र नाथ
D) भगत सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?


A) अंग
B) मद्र देश
C) वज्ज़ि
D) अति

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer