Question :

निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधान परिषद् है?


A) केरल
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार

Answer : D

Description :


बिहार राज्य में विधान परिषद् है। इसकी सदस्य संख्या कम से कम 40 और अधिक से अधिक विधान सभा सदस्यों की संख्या का 1/3 होती है। विधान परिषद् के कुल सदस्यो में से 5/6 सदस्य निर्वाचित तथा 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा साहित्य, कला, विज्ञान, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में से चुने जाते हैं। निर्वाचित सदस्यों में 1/12 तीन वर्ष तक स्नातक, 1/12 सदस्य माध्यमिक पाठशाला एवं उच्च शिक्षा संस्थान में तीन वर्ष तक कार्यरत अध्यापको, 1/3 सदस्य नगर पालिका, जिला परिषदों तथा स्थानीय निकाय, 1/3 सदस्य विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित। बिहार में विधानसभा एवं विधान परिषद् के लिए क्रमशः 243 तथा 75 सीटों की व्यवस्था की गई है। विधान परिषद् राज्य विधान मंडल का उच्च सदन होता है। वर्तमान में केवल सात राज्यों (उत्तर प्रदेश-99, कर्नाटक-75, जम्मू एवं कश्मीर-36 महाराष्ट्र-78 बिहार -75 आंध्रप्रदेश-50 तथा तेलंगाना-40 में विधान परिषदें विद्यमान है।


Related Questions - 1


पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-


A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


16 नवम्बर 1927 को प्रकाशित 'लीडर्स मैनिफेस्टो' में इनमें से बिहार के किन नेता का हस्ताक्षर नहीं था ?


A) सर अली इमाम
B) नवाब इस्माइल खां
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 3


किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?


A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) रामगुप्त
D) श्रीगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?


A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर

View Answer