Question :

निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधान परिषद् है?


A) केरल
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार

Answer : D

Description :


बिहार राज्य में विधान परिषद् है। इसकी सदस्य संख्या कम से कम 40 और अधिक से अधिक विधान सभा सदस्यों की संख्या का 1/3 होती है। विधान परिषद् के कुल सदस्यो में से 5/6 सदस्य निर्वाचित तथा 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा साहित्य, कला, विज्ञान, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में से चुने जाते हैं। निर्वाचित सदस्यों में 1/12 तीन वर्ष तक स्नातक, 1/12 सदस्य माध्यमिक पाठशाला एवं उच्च शिक्षा संस्थान में तीन वर्ष तक कार्यरत अध्यापको, 1/3 सदस्य नगर पालिका, जिला परिषदों तथा स्थानीय निकाय, 1/3 सदस्य विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित। बिहार में विधानसभा एवं विधान परिषद् के लिए क्रमशः 243 तथा 75 सीटों की व्यवस्था की गई है। विधान परिषद् राज्य विधान मंडल का उच्च सदन होता है। वर्तमान में केवल सात राज्यों (उत्तर प्रदेश-99, कर्नाटक-75, जम्मू एवं कश्मीर-36 महाराष्ट्र-78 बिहार -75 आंध्रप्रदेश-50 तथा तेलंगाना-40 में विधान परिषदें विद्यमान है।


Related Questions - 1


2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

View Answer

Related Questions - 2


वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?


A) विलायत अली
B) अहमदुल्लाह
C) सैयद अहमद बरेलवी
D) पीर अली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सरकार ने किसकी अध्यक्षता में छठावेतन आयोग से संबंधित एक वेतन आयोग का गठन किया था?


A) एस. एन. झा
B) शुभकीर्ति मजूमदार
C) एम. एन. सिंह
D) के. एन. सिंह

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer