Question :

प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?


A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०

Answer : B

Description :


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन 483 ई.पूर्व राजगीर में हुआ था। इसकी अध्यक्षता महाकस्सप ने किया था। इस संगीति में बुद्ध के उपदेशों को सुत्तपिटक व विनयपिटक में संकलित किया गया।


Related Questions - 1


जलोढ़ मिट्टी की प्रमुख फसल में कौन-सी समूह है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना, अरहर, बाजरा
B) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
C) गन्ना, जूट, चाय, तम्बाकू
D) गन्ना, तम्बाकू, चना, गेहूँ

View Answer

Related Questions - 2


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था?


A) छपरा में
B) सीवान में
C) बेतिया में
D) आरा में

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?


A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का

View Answer