Question :
A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर
Answer : B
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर
Answer : B
Description :
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशली) से पूर्व प्रस्तर युग के अवशेष प्राप्त हुए है। इस काल के मानव का जीवनयापन, शिकार और खाद्य संग्रह पर आधारित था। इसलिए इस काल को आखेटक और खाद्य संग्राहक काल भी कहा जाता है।
Related Questions - 1
क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-
A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद
Related Questions - 2
मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।
रचना | रचनाकार |
A. रियाज-उस्सलातीन | 1. गुलाम हुसैन सलीम |
B. तारीखे शेरशाही | 2. अब्बास सर्वानी |
C. वाकियाते मुश्ताकी | 3. रिज्कुलाह |
D. अफसनाएँ जहाँ | 4. शेख कबीर |
कूटः A B C D
A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1
Related Questions - 3
वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?
A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह
Related Questions - 4
बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?
A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक
Related Questions - 5
भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?
A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को