Question :

बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?


A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर

Answer : B

Description :


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशली) से पूर्व प्रस्तर युग के अवशेष प्राप्त हुए है। इस काल के मानव का जीवनयापन, शिकार और खाद्य संग्रह पर आधारित था। इसलिए इस काल को आखेटक और खाद्य संग्राहक काल भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है?


A) 7
B) 3
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जरासंघ की राजधानी कहाँ थी?


A) मधेपुरा
B) बांका
C) जमुई
D) राजगृह

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?


A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०

View Answer

Related Questions - 5


सुल्तान इब्राहिम से पराजित होकर कौन- सा उज्जैन राजा जंगलों में भाग गया था?


A) संग्रामदेव
B) रामदेव
C) जगदेव
D) ओंकारदेव

View Answer