Question :

बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?


A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर

Answer : B

Description :


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशली) से पूर्व प्रस्तर युग के अवशेष प्राप्त हुए है। इस काल के मानव का जीवनयापन, शिकार और खाद्य संग्रह पर आधारित था। इसलिए इस काल को आखेटक और खाद्य संग्राहक काल भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में पैदा होनेवाली रेशे की फसल है-


A) पटसन
B) मेस्टा
C) सनई
D) जूट

View Answer

Related Questions - 2


पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री स्थापित कहाँ की गई थी?


A) 1851 ई.
B) 1751 ई.
C) 1641 ई.
D) 1651 ई.

View Answer

Related Questions - 3


सुल्तान इब्राहिम से पराजित होकर कौन- सा उज्जैन राजा जंगलों में भाग गया था?


A) संग्रामदेव
B) रामदेव
C) जगदेव
D) ओंकारदेव

View Answer

Related Questions - 4


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की भू-आकृति किस आकार की है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) वर्गाकार
D) अण्डाकार

View Answer