Question :

बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?


A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर

Answer : B

Description :


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशली) से पूर्व प्रस्तर युग के अवशेष प्राप्त हुए है। इस काल के मानव का जीवनयापन, शिकार और खाद्य संग्रह पर आधारित था। इसलिए इस काल को आखेटक और खाद्य संग्राहक काल भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ 1922 में झंडा से विवाद हुआ था?


A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) आरा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


किस जैविक उद्यान/अभ्यारण्य का प्रमुख आकर्षण सांपों का घर हैं?  


A) बक्सर पक्षी अभयारण्य
B) भीम बांध अभयारण्य
C) गोगेबिल पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक अद्यान

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में किसकी खोज की?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


भारत में सर्वप्रथम जनगणना कब हुई थी?


A) 1870 ई.
B) 1871 ई.
C) 1872 ई.
D) 1881 ई.

View Answer