Question :

बिहार का पृथक् प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ था ?


A) सन् 1909
B) सन् 1910
C) सन् 1912
D) सन् 1914

Answer : C

Description :


प्रारम्भ में बिहार एवं ओडिशा बंगाल प्रांत के अंग थे। 1912 ई. में बंगाल से अलग करके बिहार एवं ओडिशा को एक नया प्रान्त बनाया गया। 1935 में बिहार से ओडिशा को अलग कर दिया गया। 1956 में जब भाषाई आधार पर राज्यों का गठन किया गया तब बिहार के कुछ भागों (जिसमें पूर्णिया एवं पुरुलिया शामिल है) को बंगाल का हिस्सा बना दिया गया। 2000 में बिहार के जनजातीय बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्र को झारखंड नाम से नये राज्य का गठन किया गया।


Related Questions - 1


‘आइसोपाम’ योजना के अंतर्गत दलहन, तिलहन एवं मक्का के सिंचाई के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है?


A) स्प्रिंकलर सेटों का वितरण
B) एच डी पी आई पी पाइपों का वितरण
C) (1) तथा (2) दोनों
D) केवल (1)

View Answer

Related Questions - 2


गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 4


कुँवर सिंह ने किस युद्ध में नाना साहब को सहयोग किया था ?


A) लखनऊ की युद्ध
B) कानपुर की लड़ाई
C) शाहाबाद की लड़ाई
D) झांसी की लड़ाई

View Answer

Related Questions - 5


बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-


A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer