Question :

बिहार का पृथक् प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ था ?


A) सन् 1909
B) सन् 1910
C) सन् 1912
D) सन् 1914

Answer : C

Description :


प्रारम्भ में बिहार एवं ओडिशा बंगाल प्रांत के अंग थे। 1912 ई. में बंगाल से अलग करके बिहार एवं ओडिशा को एक नया प्रान्त बनाया गया। 1935 में बिहार से ओडिशा को अलग कर दिया गया। 1956 में जब भाषाई आधार पर राज्यों का गठन किया गया तब बिहार के कुछ भागों (जिसमें पूर्णिया एवं पुरुलिया शामिल है) को बंगाल का हिस्सा बना दिया गया। 2000 में बिहार के जनजातीय बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्र को झारखंड नाम से नये राज्य का गठन किया गया।


Related Questions - 1


अशोक के सिंह स्तंभ कहाँ स्थित है?


A) राजगीर में
B) पटना में
C) वैशाली में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे नहीं बसा है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस जिले में सोने के नवान भंडारों का पता लगा है?


A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में तेरहवां राज्य कौन है?


A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) कर्नाटक
D) बिहार

View Answer