बिहार का पृथक् प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ था ?
A) सन् 1909
B) सन् 1910
C) सन् 1912
D) सन् 1914
Answer : C
Description :
प्रारम्भ में बिहार एवं ओडिशा बंगाल प्रांत के अंग थे। 1912 ई. में बंगाल से अलग करके बिहार एवं ओडिशा को एक नया प्रान्त बनाया गया। 1935 में बिहार से ओडिशा को अलग कर दिया गया। 1956 में जब भाषाई आधार पर राज्यों का गठन किया गया तब बिहार के कुछ भागों (जिसमें पूर्णिया एवं पुरुलिया शामिल है) को बंगाल का हिस्सा बना दिया गया। 2000 में बिहार के जनजातीय बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्र को झारखंड नाम से नये राज्य का गठन किया गया।
Related Questions - 1
क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार के सर्वाधिक बड़े जिले का समूह (अवरोही क्रम या घटते क्रम में) कौन-सा है?
A) गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण-रोहतास
B) पटना-गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण
C) गया-पटना-पश्चिमी चम्पारण-रोहतास
D) पश्चिमी चम्पारण-गया-पूर्वी चम्पारण-रोहतास
Related Questions - 2
मगध पर शासन करने वाले राजवंश का सही क्रम है-
A) शिशुनाग, हर्यक, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
B) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, कण्व, शुंग
C) हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग, कण्व
D) कण्व, हर्यक, शिशुनाग, नन्द, मौर्य, शुंग
Related Questions - 3
बिहार राज्य में कितने प्रतिशत श्रम शक्ति कृषि कार्य में संलग्न है?
A) 70%
B) 75%
C) 73%
D) 77%
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?
A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान
Related Questions - 5
‘विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए’ वह किस ग्रंथ में वर्णित है?
A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) उपर्युक्त में कोई नहीं