Question :

बिहार का पृथक् प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ था ?


A) सन् 1909
B) सन् 1910
C) सन् 1912
D) सन् 1914

Answer : C

Description :


प्रारम्भ में बिहार एवं ओडिशा बंगाल प्रांत के अंग थे। 1912 ई. में बंगाल से अलग करके बिहार एवं ओडिशा को एक नया प्रान्त बनाया गया। 1935 में बिहार से ओडिशा को अलग कर दिया गया। 1956 में जब भाषाई आधार पर राज्यों का गठन किया गया तब बिहार के कुछ भागों (जिसमें पूर्णिया एवं पुरुलिया शामिल है) को बंगाल का हिस्सा बना दिया गया। 2000 में बिहार के जनजातीय बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्र को झारखंड नाम से नये राज्य का गठन किया गया।


Related Questions - 1


बिहार के मोकामा शहर में प्रमुख उद्योग किसका है?


A) शराब
B) जूता
C) मालगाड़ी का डिब्बा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?


A) 1857
B) 1854
C) 1858
D) 1861

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन था?


A) छपरा
B) गया
C) पटना
D) आरा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी रचना फणीश्वरनाथ रेणु की नहीं है?


A) कितने चौराहे
B) वर्ण रत्नाकर
C) जुलूस
D) मैला आंचल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में अनेक जिलों में बाढ़ पीड़ित कार्यक्रम चलाया जाता रहता है। इनमें से प्रमुख जिले कौन से हैं?


A) पटना, गोडा, मुंगेर, भोजपुर
B) दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा
C) पᵒ चम्पारण, सीवान, भागलपुर
D) गया, जहानाबाद, सारण, जमशेदपुर

View Answer